India News (इंडिया न्यूज़) नेपाल से भारतीयों द्वारा अवैध तरीके से मेडिकल स्टोर चलाने का खबर सामने आ रहा है। नेपाल पुलिस ने नौ भारतीयों को गिरफ्तार किया है। नेपाल पुलिस के अधिकारी भारत राज गिरी ने बताया कि आरोपी सुदूरपश्चिम राज्य के कंचनपुर जिले में अवैध तरीके से मेडिकल स्टोर का संचालन करते थे।

  • कंचनपुर जिले में अवैध तरीके से चला रहे थे मेडिकल स्टोर
  • 9 भारतीय गिरफ्तार
  • स्वास्थ्य विभाग करेगा कार्रवाई

जांच के बाद स्वास्थ्य विभाग के पास भेज दिया जाएगा मामला

गिरी का कहना है कि शुरुआती जांच के बाद कार्रवाई के लिए मामला स्वास्थ्य विभाग के पास भेज दिया जाएगा।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की हुई पहचान

नेपाल पुलिस ने बताया कि बुधवार को गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान हो चुकी है। इनमें संजय बिश्वास, कार्तिक सरदार, रबि बिश्वास, निवास गाएन, निरंजन अधिकारी, भूपेंद्र पुरी, राजेश बिश्वास, संतोष सरकार और सुधांशु हालदार शामिल हैं।

यह भी पढ़ें-