India News (इंडिया न्यूज), Israel Hezbollah War: पिछले दो महीनों से इजरायली डिफेंस फोर्स लेबनान को कब्रिस्तान बनाने की कोशिश कर रही है। हिजबुल्लाह को निशाना बनाकर लगातार हवाई हमले किए जा रहे हैं। इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कसम खाई थी कि जब तक हिजबुल्लाह का सफाया नहीं हो जाता, वह चुप नहीं बैठेंगे। इस बीच हिजबुल्लाह इजरायल पर हमला कर रहा था। इस बीच इजरायल और लेबनान ने शुक्रवार को संघर्ष विराम की घोषणा की। अब हिजबुल्लाह प्रमुख नईम कासिम संघर्ष विराम को बड़ी जीत बता रहे हैं।
उनका कहना है कि उन्होंने इजरायल को हिजबुल्लाह का सफाया करने से रोक दिया है। नईम कासिम यहीं नहीं रुके। इजरायल और लेबनान के बीच आखिरी युद्ध जुलाई 2006 में हुआ था। वह इस संघर्ष विराम को 2006 से भी बड़ी जीत बता रहे हैं। कासिम ने कहा, “मैंने आधिकारिक तौर पर और स्पष्ट रूप से घोषणा करने का फैसला किया है कि हमें बड़ी जीत मिली है, जो जुलाई 2006 से भी बड़ी है। हम इसलिए जीते क्योंकि हमने दुश्मन को हिजबुल्लाह को नष्ट करने और प्रतिरोध को खत्म करने या कमजोर करने से रोका।”
हिजबुल्लाह प्रमुख ने आगे कहा, “जो लोग यह शर्त लगा रहे थे कि हिजबुल्लाह कमजोर हो जाएगा, हमें अफसोस है कि उनकी शर्त विफल हो गई।” इजरायल-हिजबुल्लाह युद्धविराम समझौते में अमेरिका और फ्रांस ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस समझौते ने पिछले साल 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमास के हमले के बाद शुरू हुए एक साल से अधिक लंबे संघर्ष को समाप्त कर दिया है। युद्धविराम समझौते के तहत इजरायली सैनिक अपनी स्थिति बनाए रखेंगे।
संघर्ष विराम के तहत यह तय किया गया है कि हिजबुल्लाह लिटानी नदी के दक्षिण के इलाकों से हट जाएगा, जो इजरायली सीमा से करीब 30 किलोमीटर उत्तर में बहती है और लेबनानी सेना इस जगह पर अपने सैनिकों को तैनात करेगी और इजरायली जमीनी सैनिक वापस चले जाएंगे। हिजबुल्लाह प्रमुख ने युद्ध विराम लागू करने के लिए सेना के साथ समन्वय करने की शपथ ली हिजबुल्लाह प्रमुख कासिम ने इजरायल के साथ युद्ध विराम सुनिश्चित करने के लिए लेबनानी सेना के साथ मिलकर काम करने की शपथ ली।
India News (इंडिया न्यूज), Patna Accident: राजधानी पटना के बाढ़ स्थित बख्तियारपुर थाना क्षेत्र में…
India News (इंडिया न्यूज) Himachal News: हमीरपुर के बसंत रिजॉर्ट में सोमवार को जिला भाजपा…
पाकिस्तान सरकार की तरफ से बताया गया है कि तुर्बत में हुए हमले में 11…
First Longest Kiss Film Banned: 1933 में रिलीज़ हुई फिल्म 'कर्मा' भारतीय सिनेमा का पहला…
India News (इंडिया न्यूज़),Shaurya Samman 2025: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 'शौर्य सम्मान कार्यक्रम' का…
Virat Kohli Border-Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय बल्लेबाज ने महज 23.75 की औसत से…