India News (इंडिया न्यूज़),Netherland: नीदरलैंड से एक बड़ी खबर सामने जहां नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रुटे ने इस्तीफा दे दिया है। खबर ये सामने आ रही है कि, नीदरलैंड(Netherland) में गठबंधन की सरकार में प्रवासन नीति पर सहमति नहीं बन पा रहा था जिसके चलते प्रधानमंत्री मार्क रुटे ने अपने पद से इस्तीफा देने इस्तीफा देने की घोषणा कर दी है।
प्रवासन नीति पर चार सहयोगी दल थे असहमत
नीदरलैंड के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद मार्क रुटे ने कहा कि, प्रवासन नीति पर गठबंधन दलों के बीच मतभेदों के बाद डच सरकार गिर गई है। बता दें कि, शुक्रवार को रुटे की अध्यक्षता में हुई संकट वार्ता में चार सहयोगी दल सहमति नहीं बना सके। जिसके चलते मार्क रुटे को ये कदम उठाना पड़ा। इसके साथ हीं आपको ये भी बता दें कि, रुटे के नेतृत्व में गठबंधन सरकार का गठन डेढ़ साल पहले हुआ था, लेकिन पिछले कुछ समय से प्रवासन नीति पर सरकार में शामिल दलों के बीच मतभेद सामने आ रहा था।
ये भी पढ़े-
- उत्तर प्रदेश में 477 पदों पर प्रवर्तन कॉन्स्टेबल के लिए निकाली गई भर्ती, यहां से करें आवेदन
- पाकिस्तानी सलमा को मिला भारतीय बलमा, 40 साल से भारतीय नागरिकता की दरकार