India News (इंडिया न्यूज), Kazakhstan Plane Crash Video : बुधवार (25-12-24) को कजाकिस्तान से रूस जा रहा एक यात्री विमान क्ताऊ शहर में हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में 38 यात्रियों की मौत हो गई। अब हादसे से पहले का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो को विमान के अंदर बैठे एक यात्री ने बनाया है। हादसे का ये दर्दनाक वीडियो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में हादसे से पहले केबिन के क्या हालात थे ये देखने को मिल रहा है। दुर्घटनाग्रस्त विमान के आखिरी पलों को देखा जा सकता है। कैस्पियन सागर के पूर्वी तट पर तेल और गैस का केंद्र अक्ताऊ शहर के पास हुए इस दुर्घटना में 38 लोग मारे गए।

 

क्रिसमस के दिन रूस ने यूक्रेन पर 78 मिसाइलों और 106 ड्रोन से बरसाई मौत, फूट-फूटकर रोने लगे जेलेंस्की?

वीडियो में क्या देखने को मिला

वायरल वीडियो में एक यात्री को बार-बार अल्लाहु अकबर कहते सुना जा सकता है। इस दौरान विमान तेजी से नीचे उतर रहा है। सीटों पर पीले ऑक्सीजन मास्क लटकते दिख रहे हैं। वहीं ‘सीट बेल्ट पहनो’ लाइट की धीमी दरवाज़े की घंटी, जैसी आवाज़ के बीच चीखने-चिल्लाने की आवाज़ें सुनाई दे रही हैं। केबिन के अंदर लिए गए एक और वीडियो में विमान की छत का पैनल, जिसमें रीडिंग लाइटें हैं और एयर ब्लोअर है वो उल्टा दिख रहा है, साथ ही लोग मदद के लिए चिल्लाते दिखाई दे रहे हैं। ये वीडियो साफ़ तौर पर विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद का है।

विमान कैस्पियन के पश्चिमी तट पर स्थित अज़रबैजान की राजधानी बाकू से दक्षिणी रूस के चेचन्या के ग्रोज़नी शहर के लिए उड़ान भर रहा था। अज़रबैजान एयरलाइंस ने कहा कि विमान ने अक्ताऊ से लगभग 3 किमी दूर आपातकालीन लैंडिंग की।

हादसे में 28 लोगों की बची जान

कजाकिस्तान के मिनिस्ट्री ऑफ इमरजेंसी सिचुएशन (एमईएस) ने 28 लोगों के जीवित बचे होने की सूचना दी है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अजरबैजान एयरलाइंस ने एक्स पर बताया, विमान में 62 यात्रियों और चालक दल के पांच सदस्यों सहित 67 लोग सवार थे। कजाख मीडिया ने कहा कि विमान में सवार यात्रियों में अजरबैजान के 37, रूस के 16, कजाकिस्तान के छह और किर्गिस्तान के तीन नागरिक शामिल थे।

हादसे के पीछे का कारण

इस हादसे के पीछे का कारण तो अभी साफ नहीं हुआ है, लेकिन प्रारंभिक जांच में विमान से पक्षी का टकराना बताया जा रहा है। फ्लाइटअवेयर के मुताबिक, विमान ने तय समय से 11 मिनट पहले बाकू से उड़ान भरी। कैस्पियन सागर के ऊपर उड़ान भरते समय इसने एक आपातकालीन संकेत जारी किया। अजरबैजानी मीडिया ने बताया कि कोहरे के कारण विमान को ग्रोजनी में उतरने की अनुमति नहीं दी गई। इस कारण उसे माखचकाला और बाद में अक्ताउ के लिए डायवर्ट कर दिया गया।

गजब ही है! इस शहर में बंदूक अपने पास रखने पर नहीं है कोई बैन, उल्टा हथियार साथ में रखने का बना हुआ है कानून