इंडिया न्यूज़: (New Zealand Cyclone) न्यूजीलैंड में लगातार आ रहे चक्रवात का सामना कर रहे आकलैंड में जन-जीवन ठहर सा गया है। बता दें कि ट्रेन और हवाई सेवाएं रोक दी गई हैं। चक्रवात की वजह से हजारों घरों की बिजली भी गायब हो गई है, जिस वजह से लोगों को अंधेरे में रहने को मजबूर होना पड़ रहा है। सरकार की चरफ से बिना जरूरी कार्य के यात्रा से बचने की सलाह दी गई है। इसके साथ ही सोमवार को चक्रवात उत्तर-पूर्व से दक्षिण की तरफ बढ़ा और आकलैंड के उत्तर में 220 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। लगभग 58,000 घरों की बिजली कट गई और कई सड़कों को मजबूरी बंद करना पड़ा।

  • न्यूजीलैंड में चक्रवात का कहर जारी
  • 4 लोगो की मौत
  • बिजली गायब और ट्रेन-उड़ाने हुई रद्द

 

कईं जगहों पर हुआ आपातकाल घोषित

आपको बता दें कि अधिकारियों ने नार्थलैंड, आकलैंड और कुछ अन्य क्षेत्रों में आपातकाल घोषित कर दिया है। शहर में लाइब्रेरी सहित स्कूल बंद कर दिए गए हैं। एयर न्यूजीलैंड ने आकलैंड से बाहर जाने वाली और यहां आने वाली सभी घरेलू उड़ानें मंगलवार तक के लिए रद्द कर दी गई हैं और कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को डायवर्ट कर दिया गया है।

4 लोगो की हुई मौत

जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री क्रिस हिपकिंस और अन्य सांसद आकलैंड से राजधानी वेलिंगटन की यात्रा करने में असमर्थ दिखे। इस बात की संभावना जताई जा रही है कि वो मंगलवार को संसद के इस साल के उद्घाटन सत्र से कहीं चूक न जाएं। बता दें कि दो हफ्ते पहले आए चक्रवात की वजह से आकलैंड में बाढ़ की स्थिति बन गई थी, जिससे 4 लोगों की मौत हो गई थी।

प्रधानमंत्री ने लोगों को हर स्थिति में तैयार रहने की अपील

न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस हिपकिंस ने संवाददाताओं से कहा कि कृपया इसे गंभीरता से लें, हमें उम्मीद है कि खराब मौसम आने वाला है। तो कृपया सुनिश्चित करें कि आप तैयार हैं। उन्होंने आगे ये भी कहा कि सुनिश्चित करें कि आपके पास तैयारी है। साथ ही हर परिस्थिति में तैयार रहें।