Categories: विदेश

अमेरिका में निकोलस तूफान का खतरा, कई जगह इमरजेंसी घोषित

इंडिया न्यूज, ह्यूस्टन:

अमेरिका में निकोलस तूफान (Nicolas Storm) का खतरा बढ़ गया है। इस तूफान ने टेक्सास और लुसियाना में दस्तक दे भी दी है। यहां भारी बारिश शुरू होने के बाद तटीय क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है। तेज हवाओं के साथ समुद्र में तूफानी लहरें चल रही हैं। राष्ट्रीय मौसम विभाग ने टेक्सास (Texas) से लेकर लुसियाना (Louisiana) और दक्षिण मिसीसिपी तक 10 से लेकर 20 इंच तक बारिश होने की आशंका जताई है। बाढ़ की चेतावनी भी जारी की गई है। नेशनल हरीकेन सेंटर के अनुसार निकोलस तूफान माटागार्डा में स्थानीय समय के अनुसार रात एक बजे टकराया। इस कारण 120 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलना शुरू हो गई। टेक्सास में तूफान के दस्तक देने के एक दिन बाद यह लुसियाना पहुंच जाएगा। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने लुसियाना में इमरजेंसी घोषित कर दी है। व्हाइट हाउस ने बताया कि प्रशासन ने नागरिकों तक सभी तरह की मदद पहुंचाने का निर्देश दिया है। टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबाट ने बताया कि तूफान का प्रसार धीमी गति से होगा और यह कई दिन तक रहेगा। बाढ़ से निपटने के लिए हेलीकाप्टर और मोटरबोट तैनात कर दी गई हैं। ह्यूस्टन में साल 2017 में हार्वे तूफान ने जबर्दस्त तबाही मचाई थी। इसमें 100 से ज्यादा लोग मारे गए थे।

हाल ही में ‘आइडा’ ने बरपाया था कहर

गौरतलब है कि हाल ही में लुसियाना व टेक्सास क्षेत्र में आइडा तूफान ने कहर बरपाया था। इससे कई लोगों की मौत हो गई थी। ह्यूस्टन के मेयर सिल्वेस्टर टर्नर ने बताया कि भारी बारिश को देखते हुए जनता से सड़कों और राजमार्ग पर जाने से बचने को कहा गया है। उन्होंने कहा, हम नहीं जानते हैं कि तूफान के कारण कितनी बारिश होने वाली है। ह्यूस्टन में स्कूल-कालेज बंद कर दिए गए हैं। उड़ानें, बस और ट्रेन सेवा भी रोक दी गई हैं।

Vir Singh

Recent Posts

Bihar AQI: सांस लेना अब हो रहा मुश्किल! गंभीर श्रेणी में पहुंचा AQI, राजधानी आई रेड जोन में

India News (इंडिया न्यूज), Bihar AQI: बिहार में वायु प्रदूषण की स्थिति लगातार गंभीर होती…

26 seconds ago

अब इस नाम से जाना जाएगा अजमेर का ‘खादिम’ होटल, टूरिज्‍म डिपार्टमेंट ने आदेश किया जारी

  India News (इंडिया न्यूज़),Ajmer Hotel Khadim:  अजमेर के प्रसिद्ध  आरटीडीसी होटल खादिम  का नाम…

33 seconds ago

घने कोहरे की मार से जनजीवन प्रभावित, दिल्ली में 1000 के पार हुआ AQI

India News (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution Level: दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) खतरनाक स्तर पर…

59 seconds ago