होम / Nirmala Sitharaman: वाशिंगटन में निर्मला सीतारमण ने गिरते रुपये पर कही ये बात, पूरी तरह से स्वतंत्र है ईडी

Nirmala Sitharaman: वाशिंगटन में निर्मला सीतारमण ने गिरते रुपये पर कही ये बात, पूरी तरह से स्वतंत्र है ईडी

Akanksha Gupta • LAST UPDATED : October 16, 2022, 8:02 am IST

Nirmala Sitharaman: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वाशिंगटन में अमेरिका की अपनी आधिकारिक यात्रा को लेकर मीडिया को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस यात्रा के दौरान चौबीस द्विपक्षीय बैठकें हुईं। इसके साथ ही मुख्य आर्थिक सलाहकार और सचिवों ने अपने समकक्षों के साथ 25 बैठकें कीं। इसके अलावा भारत में अगले साल होने वाले G-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन की मेजबानी को लेकर भी उन्होंने बात की। वित्त मंत्री ने कहा कि “हम ऐसे समय में जी-20 का अध्यक्ष पद ले रहे हैं जब बहुत सारी चुनौतियां हैं।”

पूरी तरह से स्वतंत्र है ईडी

निर्मला सीतारमण ने कहा कि “हमने कई G20 सदस्यों के साथ द्विपक्षीय चर्चा की है। हमें अपने सदस्यों के साथ मिलकर काम करना होगा और यह देखना होगा कि चीजों को कैसे बेहतर तरीके से कर सकते हैं।” ईडी को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि “ईडी जो करती है उसके लिए वह पूरी तरह से स्वतंत्र है, यह एक ऐसी एजेंसी है जो विधेय अपराधों का पालन करती है। ईडी किसी पर कार्रवाई तभी करती है जब किसी के खिलाफ सबूत होते हैं।”

डॉलर के मुकाबले गिरा भारतीय रुपया

इसके साथ ही वित्त मंत्री निर्मला सीताराम ने गिरते भारतीय रुपये पर बात करते हुए कहा कि “डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया गिरा है क्योंकि भू-राजनीतिक तनाव बढ़ रहा है। हालांकि इससे निपटने के लिए उपाय किए जा रहे हैं। वहीं व्यापार घाटा बढ़ रहा है हर तरफ बढ़ रहा है। लेकिन हम इस पर नजर रख रहे हैं।” वित्त मंत्री ने कोयले को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि “सिर्फ भारत ही नहीं दुनिया के कई देशों को ऊर्जा उत्पादन के लिए कोयले की ओर वापस जाना पड़ा है। क्योंकि गैस का खर्च वहन नहीं किया जा सकता है या उपलब्ध नहीं है।”

क्रिप्टोकरेंसी पर कही ये बात

आपको बता दें कि क्रिप्टोकरेंसी को लेकर निर्मला सीताराम ने कहा कि “हम क्रिप्टोकरेंसी से संबंधित मामलों को जी20 की मेज पर लाना चाहते हैं ताकि सदस्य इस पर चर्चा कर सकें और वैश्विक स्तर पर एक ढांचा तैयार हो सके। देशों के पास तकनीकी रूप से संचालित नियामक ढांचा हो सकता है।” भारत में डिजिटलीकरण पर उन्होंने कहा कि “कई सदस्यों के सुझाव हैं कि G-20 के दौरान हमें यह दिखाना चाहिए कि हमने अपनी डिजिटल उपलब्धियों में क्या किया है जैसे आधार या अन्य डिजिटल एप्लिकेशन देश में बड़ी आबादी के बीच अच्छे से काम कर रहे हैं।”

Also Read: पीएम मोदी आज करेंगे 75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयों का उद्घाटन, राष्ट्र के नाम देंगे संबोधन

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT