India News(इंडिया न्यूज),Nobel Prize: नोबेल प्राइज 2023 के विजेताओं के संदर्भ में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां घोषणा से पहले विजेताओं का नाम लिक होने के चलते मामले ने तूल पकड़ ली है। मिली जानाकारी के अनुसार बता दें कि, इस मामले में सबसे बड़ा दावा स्वीडिश मीडिया का सामने आया है। जहां आउटलेट्स ने बुधवार को इस साल के नोबेल रसायन विज्ञान पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं के कथित रूप से लीक हुए नाम प्रकाशित कर दिए जिसके बाद से मानो की हड़कंप सा मच गया।क्योंकि आउटलेट ने विजेताओं की घोषणा होने से कुछ घंटे पहले ही कथित रूप से विजेताओं के नाम उजागर कर दिए। जानकारी के लिए बता दें कि, नोबेल पुरस्कार विजेताओं के नाम हमेशा से गुप्त रखे जाते हैं, ऐसे में नाम लीक होना, हैरान करने वाला है।
जानकारी के लिए बता दें कि, इस मामले में स्वीडिश रिपोर्टों की माने तो, पुरस्कार विजेताओं में मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से मौंगी बावेंडी, कोलंबिया विश्वविद्यालय से लुईस ब्रूस और नैनोक्रिस्टल टेक्नोलॉजी में काम करने वाले एलेक्सी एकिमोव हैं। वहीं रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने ‘क्वांटम डॉट्स की खोज और संश्लेषण के लिए’ यह पुरस्कार जीता है। अकादमी की नोबेल रसायन विज्ञान समिति के विशेषज्ञ हेनर लिंके ने डेगेन्स न्येटर के प्रति आश्चर्य व्यक्त किया। इसके साथ हीं लिंके ने कहा, ‘फिलहाल मैं सिर्फ यह समझने की कोशिश कर रहा हूं कि क्या हुआ है।
बता दें कि, स्वीडन के अखबार डेगेन्स न्येटर और सार्वजनिक प्रसारक स्वीडिश टेलीविजन और स्वीडिश रेडियो ने रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज से एक प्रेस विज्ञप्ति प्राप्त करने की सूचना दी,जिसमें तीन अमेरिकी रसायन विज्ञानियों के नाम दिए गए थे। अकादमी की प्रेस प्रवक्ता ईवा नेवेलियस ने इस संबंध में एएफपी को बताया कि जब तक हमें पता नहीं चलता कि क्या हुआ है, हम इस पर टिप्पणी नहीं कर सकते, हमें इस पर गौर करना होगा।
ये भी पढ़े
आर्यन 13 महीने पहले अमेरिका चले गए थे और ऑबर्न विश्वविद्यालय में एमएस की डिग्री…
Exercise For Men: पुरुषों में होने वाली सारी समस्याओं को दूर करने के लिए 5…
Roti on Direct Flame Cause Cancer: गैस की सीधी आंच पर रोटी सेंकने की आदत…
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…