India News (इंडिया न्यूज), North Korea Athletes: दुनियाभर के खिलाड़ियों ने पेरिस ओलंपिक 2024 में हिस्सा लिया था। इस ओलंपिक में उत्तर कोरिया के खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया था। उत्तर कोरिया के कुछ खिलाड़ियों ने मेडल जीते, लेकिन कई खिलाड़ियों को पदक के बिना ही निराश होकर अपने वतन लौटना पड़ा। वहीं अब ओलंपिक पदक जीते बिना उत्तर कोरिया लौटने वाले खिलाड़ियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन पदक न जीत पाने वाले खिलाड़ियों को कड़ी सजा देते हैं। अब सवाल यह है कि उत्तर कोरिया के उन खिलाड़ियों को क्या सजा दी जाती है जो पदक नहीं जीत पाते?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर कोरिया के जो खिलाड़ी ओलंपिक पदक नहीं जीत पाते हैं। उनके साथ बुरा व्यवहार किया जाता है। बताया गया कि ओलंपिक पदक जीते बिना लौटे खिलाड़ियों को शारीरिक श्रम के लिए उत्तर कोरिया भेज दिया जाता है। हालांकि, बाद में कुछ दिनों की सजा पूरी करने के बाद उन्हें वापस भी बुला लिया जाता है। कोयला खदानों में भेजा गया। उत्तर कोरिया के कई मीडिया संस्थानों की रिपोर्ट के मुताबिक, रियो ओलंपिक में पदक नहीं जीत पाने वाले कुछ खिलाड़ियों को घटिया क्वालिटी के घरों में रहने को मजबूर होना पड़ा। वहीं कुछ अन्य खिलाड़ियों को कोयला खदानों में काम करने के लिए भेज दिया गया। दरअसल, रियो ओलंपिक में खिलाड़ियों को पांच स्वर्ण पदक जीतने को कहा गया था, लेकिन यह लक्ष्य हासिल नहीं हो सका।
गोल्ड जितने के बाद Arshad Nadeem को ससुराल से भैंस ही क्यों मिली? बेहद गहरा है इसका मतलब
बता दें कि पेरिस ओलंपिक 2024 में उत्तर कोरिया के कई खिलाड़ियों ने दक्षिण कोरियाई खिलाड़ियों के साथ सेल्फी ली। इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद अब माना जा रहा है कि उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन खिलाड़ियों को कड़ी सजा दे सकते हैं। वहीं पेरिस ओलंपिक में नॉर्थ कोरिया के 16 एथलीट ने कई इवेंट में हिस्सा लिया था। इन 16 एथलीट ने 6 मेडल जीते हैं, जिसमें 2 रजत पदक और 4 कांस्य पदक शामिल हैं। इस बार नॉर्थ कोरिया की झोली में एक भी गोल्ड मेडल नहीं जीता है। खास बात ये है कि ओलंपिक में गोल्ड मेडल की ही सबसे ज्यादा चर्चा की जाती है।
Manu Bhaker और Neeraj Chopra का रिश्ता पक्का? मम्मी के साथ इस वायरल वीडियो ने मचाया तहलका
Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.