India News(इंडिया न्यूज़), North Korea: दुनिया का सबसे सख़्त क़ानून वाला देश नॉर्थ कोरिया ने बड़ा फैसला लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक नॉर्थ कोरिया दुनिया भर के कई देशों में मौजूद अपने दूतावासों को वापस बुलाने का फैसला लिया है। नॉर्थ कोरिया ने स्पेन, हांगकांग और अफ्रीका के कई देशों में दूतावासों को बंद करने का फैसला लिया है। जिसे लेकर दक्षिण कोरिया ने भी अपनी टिप्पणी दी है।
दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया के इस फैसले पर तंज कसते हुए कहा कि नॉर्थ कोरिया के इस फैसले से यह प्रतीत होता है कि वह देश भारी आर्थिक संकटों के दौर से गुजर रहा है। साथ ही कहा गया कि अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों के कारण उत्तर कोरिया पर कई तरह का दवाब है। विदेशों में अपना अस्तित्व बनाये रखने के लिए कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
बता दें कि बीते सोमवार को नॉर्थ कोरिया द्वारा जानकारी दी गई कि पिछले सप्ताह दो अफ्रीकी देशों मसलन अंगोला और युगांडा में अपने दूतावासों को बंद कर दिया गया है। बता दें कि इन दोनों देशों का 1970 के दशक से उत्तर कोरिया के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध था। अह दूतावास बंद होने के कारण राजनयिक संबंध में खटास आ गई है।
बता दें North Korea के इस फैसले को लेकर पूरे देश में चर्चा है। लोगों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों के कारण यहां कि अर्थव्यवस्था संकट में नजर आ रही है। बता दें कि यह प्रतिबंध उत्तर कोरिया के परमाणु और मिसाइल कार्यक्रमों के विस्तार को रोकने के लिए लगाए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आर्थिक संकट के कारण ही उत्तर कोरिया को विदेशों में अपने दूतावासों के रखरखाव में भारी संकटों का सामना करना पड़ रहा था जिसकी वजह से दूतावासों को बंद करना पड़ा।
Also Read:
Railway Reservation: संजय मनोचा ने स्पष्ट किया कि 120 दिनों के एआरपी के तहत 31…
India News (इंडिया न्यूज), CM Nitish Kumar: बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 में होने वाले…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने सर्दियों में परिवार संग घूमने…
India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan news: राजस्थान के झुंझुनू में गुरुवार को आभूषण और जेवरात चोरी…
कनाडा के पीएम Justin Trudeau ने भड़की हुई जनता के लिए जो योजना निकाली है,…
Lucknow Road Accident: यह घटना तब हुई जब स्कूटी सवार दो युवक, रेहान और आमिर, मोहनलालगंज…