विदेश

पिता किम जोंग उन के संग मिसाइल लॉन्च देखने पहुंची, पहली बार दुनिया के सामने आई नॉर्थ कोरिया के सनकी तानाशाह की बेटी

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : उत्तर कोरिया के सनकी तानाशाह किम जोंग उन की बेटी पहली बार दुनिया के सामने आई है। दरअसल किम जोंग उन शनिवार को अपनी बेटी के साथ कोरिया की सबसे बड़ी बैलिस्टिक मिसाइल के लॉन्चिंग में दिखे। इस दौरान किम जोंग उन अपनी 12 साल की बेटी का हाथ पकड़े नजर आए।

जानकारी हो, ऐसा पहली बार हुआ कि किम जोंग उन अपनी बेटी के साथ खुले तौर पर दुनिया के सामने आए हैं। हालांकि उनकी बेटी को लेकर कोई और जानकारी सामने नहीं आई है। इसमें न तो उनका खुलासा किया गया और न ही कोई डिटेल सामने आई है। यह फोटो उस वक्त की है जब दोनों Hwasong-17 ICBM मिसाइल का निरीक्षण करने पहुंचे थे।

किम ने दुनिया के सामने अपने बेटी को लाकर सबको चौंकाया

आपको बता दें, किम जोंग उन की बेटी को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि उसकी उम्र 12 से 13 साल हो सकती है। जानकारी के मुताबिक मिसाइल लॉन्चिंग बता दें कि किम की बेटी की उपस्थिति को लेकर किसी को पहले से कोई जानकारी नहीं थी। सामने आई तस्वीरों में किम जोंग उन एक सफेद कोट में अपने पिता के साथ हाथ मिलाते हुए दिखाई दे रही है।

किम के बच्चों पर अलग -अलग दावे

जानकारी हो, अमेरिका स्थित स्टिम्सन सेंटर में उत्तर कोरिया के नेतृत्व विशेषज्ञ माइकल मैडेन ने कहा, “यह पहला मौका है जब लोगों ने किम जोंग उन की बेटी को एक सार्वजनिक कार्यक्रम में देखा है।” उन्होंने कहा कि यह होना बेहद खास है। विशेषज्ञों का कहना है कि किम के तीन बच्चे हैं, जिनमें दो बेटी और एक बेटा है। वहीँ 2013 में सेवानिवृत्त अमेरिकी बास्केटबॉल स्टार डेनिस रोडमैन ने कहा कि किम की जू ए नाम की एक “बेबी” बेटी है। उसी साल उत्तर कोरिया की यात्रा के बाद रोडमैन ने द गार्जियन अखबार को जानकारी दी कि उन्होंने किम और उनके परिवार के साथ समय बिताया था। मैडेन ने कहा कि जू ए की उम्र लगभग 12-13 वर्ष होगी, ऐसे में आने वाले लगभग चार से पांच सालों में वह विश्वविद्यालय में जाने या सैन्य सेवा में जाने की तैयारी कर रही होगी।

Ashish kumar Rai

Recent Posts

अमेरिका के बाद इस देश में हुआ 9/11 जैसा हमला, चीख पड़ा ये खूंखार तानाशाह, वीडियो हो रहा वायरल

यूक्रेन की खुफिया एजेंसियों ने इस बात का खुलासा किया है। पहले ऐसी खबरें भी…

11 minutes ago

Chhattisgarh News: नए साल पर जम्मू जानें की नहीं है जरूरत, यहां करें मां वैष्णो के दर्शन, हर मनोकामना होगी पूरी

India News (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में एक मंदिर जिले में रहने वाले लोगों…

21 minutes ago

Delhi Election: महरौली विधायक के चुनाव लड़ने से इनकार पर BJP और कांग्रेस ने AAP को ये क्या बोल डाला?

India News (इंडिया न्यूज), AAP Candidates in Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी (आप) के महरौली…

24 minutes ago