India News (इंडिया न्यूज),Iran:एक तरफ ईरान इजराइल के साथ युद्ध में उलझा हुआ है। हिजबुल्लाह प्रमुख हसन निसरल्लाह की मौत के बाद ईरान ने इजराइल पर 200 बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं। वहीं, इस देश में जहरीला पदार्थ मेथनॉल युक्त शराब पीने से कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई। जबकि सैकड़ों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। सरकारी मीडिया ने गुरुवार को यह जानकारी दी।ईरान में मेथनॉल युक्त जहरीली शराब पीने से कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई। आधिकारिक आईआरएनए एजेंसी ने बताया कि बुधवार देर रात उत्तरी प्रांत माज़ंदरान और गिलान और पश्चिमी प्रांत हमादान के विभिन्न शहरों और कस्बों में जहरीले मेथनॉल के कारण पुरुषों और महिलाओं की मौत हो गई। वहीं, जहरीली शराब के कारण सैकड़ों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
700 से ज्यादा लोगों की मौत
कहा जा रहा है कि शराब में मेथनॉल की अधिक मात्रा के कारण इतने लोगों की मौत हुई है। हाल के वर्षों में भी ईरान में शराब के सेवन से मौतों में काफी वृद्धि हुई है। 2020 में जहरीली शराब की वजह से देश में 700 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी।
इजरायल के खिलाफ खोला मोर्चा
वहीं, ईरान ने हिजबुल्लाह को लेकर इजरायल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। और ताबड़तोड़ मिसाइलें दागी जा रही हैं। इजरायली सेना ने 27 सितंबर को लेबनान के बेरूत शहर में हिजबुल्लाह मुख्यालय पर हमला किया था। जिसमें नसरल्लाह समेत कई टॉप कमांडर मारे गए थे। वहीं, दो दिन बाद यानी 1 अक्टूबर को ईरान ने इजरायल पर हमला कर दिया। ईरान ने रात में करीब 200 हाइपरसोनिक और बैलिस्टिक मिसाइलों के साथ इजरायली हवाई क्षेत्र में घुसपैठ की और ताबड़तोड़ हमले किए।
सैटेलाइट इमेज से छेड़छाड़ का आरोप
हालांकि, इजरायल के मुताबिक, उसने जमीन पर गिरने से पहले ही लगभग सभी मिसाइलों को निष्क्रिय कर दिया था। इजरायली सेना के मुताबिक, इस हमले में उसके सिर्फ एक नागरिक की मौत हुई है। वहीं, ईरान की सुरक्षा एजेंसियों ने भी इस दावे को हवा दी है और इजरायल पर सैटेलाइट इमेज से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। ईरान की सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि इजरायल सैटेलाइट इमेज से छेड़छाड़ करके इसे छिपाने की कोशिश कर रहा है। ईरान का दावा है कि उसकी 90 प्रतिशत मिसाइलें सही निशाने पर लगी हैं। ईरान का कहना है कि 1 अक्टूबर को हुए उसके हमले में ये इजरायली एयरबेस क्षतिग्रस्त हुए हैं।
रूस ने यूक्रेन के साथी देशों के 800 हवाई जहाजों पर किया कब्जा, कीमत जान उड़ जाएंगे होश