India News (इंडिया न्यूज),Hezbollah: लेबनान में ‘वॉकी-टॉकी’ विस्फोट की घटना सामने आई है। इस घटना में 14 लोगों के मारे जाने की खबर है। साथ ही इस घटना में 300 लोग घायल हुए हैं। मंगलवार को पेजर विस्फोट की घटना में कई लोगों की मौत हो गई थी। समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक पेजर विस्फोटों के एक दिन बाद हिजबुल्लाह के गढ़ में वॉकी-टॉकी में विस्फोट की घटना हुई है। मंगलवार को लेबनान में संचार के लिए इस्तेमाल किए जा रहे सैकड़ों पेजर एक साथ फट गए। इस घटना में 3000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। वहीं घायलों में से 200 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बता दें कि, लेबनान में मंगलवार शाम को जेब में रखे पेजर एक के बाद एक फटने लगे। कुछ ही देर बाद हिजबुल्लाह के लड़ाकों की खून से लथपथ तस्वीरें और विस्फोट के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे। हिजबुल्लाह ने इस विस्फोट के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है।
मुश्किल समय से निकलने पर मिलेगी बड़ी सफलता, सिर्फ आचार्य चाणक्य के बताए गए होने चाहिए ये 5 गुण
घटना को लेकर क्या है थ्योरी
लेबनान में पेजर ब्लास्ट कैसे हुआ या कैसे किया गया, इस बारे में दो अलग-अलग बातें कही जा रही हैं। शुरुआती जानकारी के तौर पर कहा गया कि पेजर सिस्टम को हैक करके यह ब्लास्ट किया गया। इसका शक इजरायल और उसकी खुफिया एजेंसी मोसाद पर है। अब पहली थ्योरी जो सामने आई है, वह यह है कि हैकिंग के जरिए पेजर की लिथियम बैटरियां इतनी गर्म हो गई थीं कि उनमें विस्फोट हो गया।
इजरायली हमले में हिजबुल्लाह के तीन सदस्य की मौत
गौरतलब है कि इससे पहले दक्षिणी लेबनान के एक गांव पर इजरायली हवाई हमले में हिजबुल्लाह के तीन सदस्य मारे गए थे। लेबनानी सैन्य सूत्रों ने नाम न बताने की शर्त पर समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि इजरायली युद्धक विमान ने सीमावर्ती गांव मजदल सलेम में एक घर पर हवा से जमीन पर मार करने वाली दो मिसाइलें दागीं। इस हमले में घर नष्ट हो गया और आसपास की इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा।