India News (इंडिया न्यूज),Pakistan Reaction On PM Modi Kuwait Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (21 दिसंबर, 2024) को दो दिवसीय यात्रा पर कुवैत पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भारतीय समुदाय से मुलाकात की, रामायण और महाभारत की अनुवादित पुस्तकों पर हस्ताक्षर किए और हला मोदी कार्यक्रम को संबोधित किया। इन सभी बातों ने पाकिस्तान में हलचल मचा दी है। पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर पाकिस्तानी राजनीतिक टिप्पणीकार कमर चीमा ने कहा कि भारत दुनिया को अपनी सभ्यता बता रहा है।

अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कमर चीमा ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कुवैत दौरा इसलिए खास है क्योंकि इस दौरान वह कुवैत के लोगों को रामायण और महाभारत का अनुवाद करवाकर दे रहे हैं। सबसे खास बात यह है कि इन पुस्तकों का अरबी में अनुवाद किया गया है। अब भारत दुनिया को हिंदू जीवन पद्धति और व्यवस्था बता रहा है। भारत बता रहा है कि वह किस लाइन पर काम कर रहा है।”

‘संस्कृति को दुनिया में निर्यात करना शुरू कर दिया है भारत’

पाकिस्तानी राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है, “अब भारत पूरी दुनिया में मंदिर बना रहा है। भारत ने अपने मूल्यों और संस्कृति को दुनिया में निर्यात करना शुरू कर दिया है। इसका मतलब है कि दुनिया में भारत की बात को बहुत ध्यान से सुना जा रहा है। इसके अलावा पीएम मोदी ने एक और काम किया है और वो ये कि वो वहां कार्यकर्ताओं से मिले।”

उन्होंने कहा, “कार्यकर्ताओं से मुलाकात के ज़रिए नरेंद्र मोदी ये संदेश देना चाहते हैं कि वो किसी बड़े समुदाय से नहीं बल्कि आम समुदाय से आते हैं। वो बताना चाहते हैं कि उन्हें मध्यम वर्ग की कितनी परवाह है। उनके बारे में एक बात तो माननी पड़ेगी कि वो आम आदमी से जुड़ते हैं। वो दुनिया को बताना चाहते हैं कि वो उस कुलीन वर्ग से नहीं हैं जो हवाई जहाज़ से महलों में पहुंचता है। वो बताते हैं कि दुनिया के लिए भारत कितना महत्वपूर्ण है।”

जान बचाने वाली इस चीज ने आसमान में मचाई तबाही, मंजर देख कांप गए लोग..वीडियो हुआ वायरल

मुजफ्फरपुर में ड्रग्स माफिया पर NCB का बड़ा वार,करोड़ों की खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार