Official Booking In Maruti Suzuki
इंडिया न्यूज़,नई दिल्ली
Official Booking In Maruti Suzuki देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुती सुजुकी ने अर्टिगा का नेक्स्ट जनरेशन मॉडल त्यार किया है। मारुति सुजुकी अपने इस न्यू जनरेशन वाले मॉडल को जल्दी लॉन्च करने वाली है। आपको बता दें मारुती कंपनी ने अपनी न्यू मॉडल कार अर्टिगा 2022 की ऑफिशियली बुकिंग लेना शुरू कर दी है।
11,000 रुपये की टोकन राशि देकर इसे बुक करा सकते हैं (Official Booking In Maruti Suzuki)
मारुती की हर कार को बाजार में बहुत पसंद किया जाता है। अबकी बार कंपनी अपना नई वर्जन त्यार करने के लिए
तयारी में है। जो लोग मारुती के एर्टिगा मोडल को खरीदना चाहते हैं वो मारुती के शोरूम में जा के कार की बुकिंग करा सकते हैं। आप 11,000 रुपये की टोकन राशि देकर इसे बुक करा सकते हैं। मारुति सुजुकी अर्टिगा को भारतीय बाजार में 15 अप्रैल को लॉन्च कर दिया जाएगा।
Official Booking In Maruti Suzuki
Read more: Sri Lanka Going Through Economic Phase : जानें, 74 साल बाद आर्थिक संकट से क्यों जूझ रहा श्रीलंका?
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube