India News (इंडिया न्यूज), Oil Tanker Capsizes: ओमान से एक बड़ी बुरी खबर सामने आ रही है। जिसके अनुसार यमन की तरफ जा रहा एक तेल टैंकर जहाज समुद्र में डूब गया है। ओमान के समुद्री सुरक्षा केंद्र के अनुसार, इस तेल टैंकर का नाम प्रेस्टीज फाल्कन बताया जा रहा है। जिस पर सवार 16 क्रू मेंबर्स का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। इस तेल जहाज पर सवार 16 क्रू मेंबर्स में से 13 भारतीय नागरिक हैं और तीन श्रीलंकाई नागरिक बताए जा रहे हैं। लेकिन वे कहां हैं और किस हालत में हैं, इसका कोई पता नहीं चल पाया है।

क्रू मेंबर्स का नहीं लगा सुराग

ओमान के समुद्री सुरक्षा केंद्र के अनुसार, इस तेल जहाज पर पूर्वी अफ्रीकी देश कोमोरोस का झंडा लगा हुआ था। मंगलवार (16 जुलाई) को यह तेल टैंकर ओमान के प्रमुख औद्योगिक दुकम बंदरगाह के पास डूब गया और चालक दल के सदस्यों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। वहीं यह टैंकर यमन की ओर जा रहा था, तभी दुकम बंदरगाह के पास पलट गया। टैंकर के पलटने की सूचना मिलते ही स्थानीय अधिकारियों ने खोज और बचाव अभियान शुरू कर दिया। लेकिन ताजा जानकारी के अनुसार टैंकर पर सवार लोगों के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जो टैंकर डूबा है, वह करीब 117 मीटर लंबा है और इसका निर्माण वर्ष 2017 में हुआ था।

Video: पुलिस थाने में व्यक्ति ने अपनी मां को किया के हवाले, न्याय नहीं मिलने से थी परेशान

सूचना मिलते ही बचाव कार्य में जुटे अधिकारी

बता दें कि, समुद्री सुरक्षा केंद्र ने ट्वीट कर बताया है कि कोमोरोस का झंडा लहराता यह तेल टैंकर रास मदरकाह से 25 एनएम दक्षिण पूर्व में डूब गया है। इसकी खोज और बचाव के लिए आवश्यक दिशा-निर्देशों के अनुसार जांच कार्य शुरू कर दिया गया है।

Mukesh Ambani Driver: मुकेश अंबानी के ड्राइवर की कमाई सुन उड़ जाएंगे होश, जानिए कितना मिलता है हर महीने सैलरी