onion shortage in philippines: फिलीपींस में प्याज की भारी कमी देखी जा रही है। जिसके कारण स्थानीय लोगों को काफी उंचे दामों में खाने के लिए इसे खरीदना पड़ रहा है। 1 किलो प्याज के लिए फिलीपींस के लोगों को 900 रुपये चुकाने पड़ रहें हैं। वहां प्याज की कीमत चिकन से लगभग 3 गुना ज्यादा हो गई है। बढ़ती कीमतों और ज्यादा डिमांड की वजह से प्याज की तस्करी भी शुरू हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दो दिन पहले कस्टम अधिकारियों ने 3 करोड़ रुपए की प्याज जब्त की थी। जिसे कालाबजारी के लिए चीन से लाया जा रहा था।
फिलीपींस में प्याज की कीमत इस वक्त दुनिया में सबसे ज्यादा
राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर ने कहा कि वे जब्त की गई प्याजों को आम आदमी तक पहुंचाने के लिए वो बेहतर तरीके ढूढ़ने का प्रयास कर रहें हैं, ताकि प्याज की कमी को पूरा किया जा सके। राष्ट्रपति मार्कोस ने इसी हफ्ते 21 हजार मीट्रिक टन प्याज आयात करने के फैसले को मंजूरी दी है। लेकिन यह प्याज 27 जनवरी तक की फिलीपींस पहुंच पाएगी। फिलीपींस में फरवरी में प्याज की फसल आना शुरू हो जाएगी। इसके बाद प्याज की कीमतें कम होने की उम्मीद हैं। फिलीपींस के हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव के रेजिडेंट इकोनॉमिस्ट जॉय सलसेडा के मुताबिक, फिलीपींस में प्याज की कीमतें दुनिया में सबसे ज्यादा हैं।