India News (इंडिया न्यूज़), Orange Juice Helped Woman To Become Millionaire: हर कोई अपनी जिंदगी में कुछ ऐसा करना चाहता है जिससे उसे खूब सारा पैसा मिले। कुछ लोग इसके लिए दिन-रात मेहनत करते हैं और सही वक्त का इंतजार करते हैं। वहीं, कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें बिना खाली बैठे ही पैसा मिल जाता है। ऐसे लोगों को आप किस्मतवाला मान सकते हैं, जिन्हें आसानी से पैसा मिल जाता है। कहते हैं कि हमारी किस्मत हमें उस मुकाम तक पहुंचा देती है जहां हम पहुंचना चाहते हैं। दरअसल, अमेरिका में रहने वाली एक महिला के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है। बताया जा रहा है कि एक गिलास संतरे के जूस ने उस महिला को करोड़पति बना दिया है।
आपको बता दें कि यह कहानी अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना की रहने वाली केली स्पाहर की है। महिला केनर्सविले में क्वालिटी मार्ट से ऑरेंज जूस खरीदने गई थी। पहले तो वो जूस खरीदकर लौट रही थी, लेकिन तभी उसे वहां एक नया लॉटरी टिकट नजर आया। उसके दिमाग में तुरंत आया कि उसे एक स्क्रैच कार्ड भी खरीदना चाहिए, क्या पता उसे कुछ पैसे मिल जाएं। महिला ने 20 डॉलर यानी करीब 1700 रुपये का स्क्रैच ऑफ कार्ड खरीदा।
इसके बाद उस महिला ने कार्ड को जैसे ही स्क्रैच किया तो वो खुद हैरान रह गई। इस पर केली का कहना है कि उन्होंने देखा कि उन्होंने 20 डॉलर के कार्ड के लिए 250,000 डॉलर का इनाम जीता है और उन्हें यकीन ही नहीं हुआ। भारतीय मुद्रा में यह रकम 2,10,98,007 रुपये है। केली का कहना है कि यह उनके लिए जीवन बदलने वाली जीत है, इससे उनके परिवार की आर्थिक स्थिति में काफी सुधार आएगा। उनके लिए बहुत कुछ करने के दरवाजे खुल गए हैं।
जडेजा की हिंदी में प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर विवाद बढ़ने के साथ ही कुछ भारतीय…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Crime: सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में शनिवार की…
Khajoor Benefits: सर्दियों के मौसम में बहुत से बीमारियां जकड लेती हैं। लाख कोशिशों के…
Surbhi Jyoti Honeymoon Pictures: अपने हनीमून पर सुरभि जयोति ने पूल में फ्लोटिंग ब्रेकफास्ट को…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर पूर्वांचली मतदाताओं…
गोलीबारी के इस दौर में, अमेरिकी और यूरोपीय नौसैनिक गश्त के बावजूद, जहाजों पर हौथी…