India News(इंडिया न्यूज),Osama Bin Laden Letter: अभी इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध को लेकर कई सारी बातें सामने आ रही है। वहीं इस युद्ध से अलग एक और बड़ी खबर सामने आ रही है जहां कुख्यात आतंकी ओसामा बिन लादेन का 21 साल पुराना अमेरिका को लिखा पत्र इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। पत् की बात करें तो आतंकी लादेन ने पत्र में लिखा था कि, इजरायल को फिलिस्तीन पर कब्जे के लिए अमेरिका का समर्थन उन कारणों में से एक था जिस वजह से ‘9/11’ हमला हुआ।
अमेरिका को लिखा था पत्र
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, आज से 21 साल पहले लादेन का पत्र टिकटॉक पर लगातार वायरल हो रही है। जहां बड़ी संख्या में यूजर्स ओसामा बिन लादेन की ओर अमेरिका पर भयानक आतंकी हमले को सही ठहराने से सहमत दिखे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स और इन्फ्लुएंसर्स ने द गार्जियन के लेख पर अपनी राय भी दी है।
लादेन ने पत्र में लिखा..
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, आतंकी लादेन ने पत्र में अन्य बातों के साथ इजरायलियों को फिलिस्तीन कब्जाने वाला दमनकारी करार देते हुए हमलों को उचित ठहराने की कोशिश की थी। जानकारी के लिए बत अपने पत्र के आखिर में ओसामा बिन लादेन ने कहा था, ”फिलिस्तीन को बंदी के रूप में नहीं देखा जाएगा क्योंकि हम उसकी बेड़ियां तोड़ने की कोशिश करेंगे। इसके साथ ही लादेन ने चेतावनी दी थी कि उसे अपने कृत्यों की कीमत लोगों के खून से चुकानी होगी। यही वजह है कि यह पत्र ऐसे समय फिर से सामने आया जब फिलिस्तीनियों की लड़ाई लड़ने का दावा करने वाले चरमपंथी संगठन हमास के खिलाफ गाजा में इजरायली सैन्य कार्रवाई जारी है।
।
ये भी पढ़े
- बाइडन के बयान पर तिलमिलाया चीन, जानें क्या है मामला
- Rajasthan Election 2023: जारी हुआ BJP का संकल्प पत्र ; किसानों और महिलाओं को बनाया केंद्र