India News (इंडिया न्यूज), Osama Bin Laden: अमेरिका की नेवी सील ने 2 मई 2011 को दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी ओसामा बिन लादेन को मार गिराया था। अमेरिकी खुफिया एजेंसियां 9/11 के बाद से ही लादेन को तलाश कर रही थीं और उसकी तलाश में उनका पता लगाने में करीब 10 साल लग गए थे। 2 मई की उस रात जब अमेरिकी कमांडो पाकिस्तान के एबटाबाद में लादेन के घर में घुसे तो उसकी लाश के साथ एक और चीज वहां से लेकर गए थे। जिसे दुनिया की सबसे सीक्रेट चीज करार दिया गया था। वो चीज कुछ और नहीं थी, बल्कि लादेन के कंप्यूटर की हार्ड ड्राइव थी। जिसमें उसके कई राज दफन थे।
एबटाबाद के जिस कंपाउंड में ओसामा बिल लादेन छिपा था। वहां से अमेरिकी नेवी सील को 5 कंप्यूटर, 100 से ज्यादा फ्लैश ड्राइव, सैकड़ों डीवीडी डिस्क, कई मोबाइल फोन और हाथ की लिखी एक डायरी भी मिली थी। अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA ने कई महीने बाद ओसामा के हार्ड ड्राइव से मिली कुछ जानकारी को डीक्लासिफाई करके लोगों के सामने रखा है। लादेन की हार्ड ड्राइव में 250 गीगाबाइट से ज्यादा डाटा था और एक-एक फाइल को खंगालना बहुत ही कठिन काम था। खुफिया एजेंसियों ने 3 महीने की पड़ताल के बाद हर फाइल गिनी और बताया कि उन हार्ड ड्राइव्स में 470000 से ज्यादा आइटम थे।
क्रिकेट के वो दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने मौत को मात देकर जमाई मैदान में धाक, मनवाया अपना लोहा
ओसामा बिन लादेन की हार्ड ड्राइव में सैकड़ों फोटो, प्रोपेगेंडा वीडियो, पश्चिम के तमाम वीडियो और जापानी एनिमेशन कार्टून थे। इसके अलावा इसमें कई पोर्न और न्यूड वीडियो भी मिले थे। लादेन की हार्ड ड्राइव से उसके बारे में तमाम निजी बातें और अलकायदा के कई राज खुले थे। इस हार्ड ड्राइव से एजेंसियों ने पता लगाया कि लादेन के साथ एबटाबाद के घर में कम से कम 20 लोग रहते थे। इन हार्ड ड्राइव से इस राज का पर्दाफाश हुआ कि हमेशा खुद को दुनिया से छुपाकर रखने वाला ओसामा बिन लादेन जिस घर में रहता था, वहां एक वीडियो कैमरा था। यह कैमरा कोई नौजवान चलाता था। हालांकि हार्ड ड्राइव में उसका चेहरा नहीं दिखा, लेकिन उसकी कलाई में एक घड़ी बंधी रहती थी। खुफिया एजेंसियों का मानना है कि यह ओसामा बिन लादेन का बेटा खालिद बिन लादेन था।
India News (इंडिया न्यूज़),Deputy CMs attacked Akhilesh: संभल में सर्वे को लेकर हुई हिंसा के…
IPL Mega Auction: आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 में सभी 12 मार्की खिलाड़ी बिक गए। कुछ…
India News(इंडिया न्यूज)Bihar news: भोजपुर जिले के आरा में आयोजित जदयू के जिला कार्यकर्ता सम्मेलन…
India News Delhi(इंडिया न्यूज़),DC, IPL Auction 2025: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स…
Maharashtra Election Result 2024: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) के अध्यक्ष शरद पवार और…
India News (इंडिया न्यूज़),Delhi News: दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने दिल्ली सरकार के विभिन्न…