India News (इंडिया न्यूज), Israel-Palestine conflict: सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने फिलिस्तीन की आजादी का मुद्दा उठाया है। उन्होंने कहा है कि सऊदी अरब स्वतंत्र फिलिस्तीनी राज्य के बिना इजरायल को मान्यता नहीं देगा। इसके अलावा उन्होंने फिलिस्तीनी लोगों के खिलाफ इजरायल के कब्जे की भी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि सऊदी किंगडम स्वतंत्र फिलिस्तीनी राज्य की मांग का समर्थन करता है। इसकी राजधानी पूर्वी यरुशलम होगी।

इजराइल को लगा बड़ा झटका

सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने कहा, ‘फिलिस्तीन की आजादी के बिना सऊदी किंगडम इजराइल के साथ संबंध स्थापित नहीं करेगा। अमेरिका लंबे समय से दोनों देशों के बीच संबंधों को सामान्य बनाने की कोशिश कर रहा है। लेकिन पिछले साल 7 अक्टूबर को हमास ने इजराइल पर हमला कर दिया। इस हमले के बाद इस योजना को झटका लगा है। इजराइल से नजदीकी बढ़ाना सऊदी अरब की नीति में बड़े बदलाव के तौर पर देखा जा रहा है

लोगों की जेब में कैसे फटने लगे बॉम? Israel ने ऐसे हवाओं से भेजी मौत, Pager Blast की  प्लानिंग सुनकर फट जाएगा दिमाग 

दोनों देशों के बीच सुधर रहे थे रिश्ते

हमास के हमले से पहले सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने संकेत दिया था कि सऊदी अरब इजरायल के साथ समझौते के करीब पहुंच रहा है। अमेरिका लंबे समय से इन दोनों देशों के बीच रिश्ते सुधारने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान सऊदी अरब ने अमेरिका के सामने शर्त रखी थी कि इजरायल के साथ रिश्ते सामान्य करने के बदले में वह उसके साथ रक्षा समझौता करे।

अपने सालाना संबोधन में दिया ये बयान

वहीं, क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने अपने पिता किंग सलमान की ओर से शूरा काउंसिल को दिए अपने सालाना संबोधन में यह बयान दिया। इससे पहले काउंसिल ने उनके सामने ही पद की शपथ ली थी। आपको बता दें कि इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध को लेकर कई देश संघर्ष विराम की मांग कर रहे हैं।

अमेरिका की अदालत ने खालिस्तानी आतंकवादी के मामले में भारत सरकार को भेजा समन

लेबनान में हुआ था Pager ब्लास्ट

लेबनान के सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के सदस्यों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले वॉकी-टॉकी में बुधवार को विस्फोट होने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों लोग घायल हो गए। इससे एक दिन पहले भी ऐसा ही एक हमला हुआ था। देश के दक्षिणी क्षेत्र और राजधानी बेरूत के उपनगरों में विस्फोटों की सूचना मिली है।तेहरान टाइम्स के अनुसार, कम से कम एक विस्फोट ईरान समर्थित हिजबुल्लाह द्वारा पिछले दिन मारे गए लोगों के अंतिम संस्कार के पास हुआ।

मंगलवार को लेबनान में हिजबुल्लाह के सदस्यों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले पेजर में विस्फोट हो गया, जिसके परिणामस्वरूप कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 2,750 अन्य घायल हो गए।

दुनिया के इस देश में कुत्ता खुला छोड़ना पड़ा एक शख्स को भारी, कोर्ट ने 10.5 लाख रुपये मुआवजा देने का सुनाया फैसला