इंडिया न्यूज, खैबर पख्तूख्वा:
(Taliban Attack) कहते हैं कि सांप को पालना आसान नहीं होता, एक न एक दिन वो आपको भी काट लेगा। यह हाल हो रहा है पाकिस्तान के साथ। अफगानिस्तान में जब से तालिबान की हुकूमत आई है, पाकिस्तान के लिए भी मुश्किलें बढ़ गई हैं। पाकिस्तान में तालिबान के हौसले बुलंद हैं और वह लगातार पाकिस्तान फौज पर हमले कर रहा है। वीरवार को पाकिस्तान के खैबर पख्तूख्वा में हुए आतंकी हमले में फौज के एक कैप्टन की मौत हो गई।

यहां इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (ढळक) की सरकार है। यह हमला तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने किया। एक महीने में उनका यह 7वां हमला किया है। साथ ही तहरीक-ए-तालिबान ने धमकी भी दी है कि इस इलाके में किसी भी कीमत पर किसी सरकारी अफसर या कंपनी को भी काम नहीं करने दिया जाएगा। पाकिस्तानी सेना ने एक बयान जारी कर कहा है कि हमले में मारे गए कैप्टन का नाम सिकंदर था। वह 27 साल का था और अपनी यूनिट को मिली खुफिया जानकारी के बाद मिलिट्री आॅपरेशन करने गए थे। वहीं पाकिस्तानी फौज की ओर से यह भी बताया गया है कि बलूचिस्तान से लगने वाले ईरान बॉर्डर पर तनाव बढ़ता जा रहा है।

Connect Us : Twitter Facebook