India News (इंडिया न्यूज), Pak Army on Busra Bibi: पाकिस्तान में राजनीतिक रुख बदलता हुआ दिख रहा है। अब तक सेना के खिलाफ सख्त रुख अपना रहे इमरान खान के तेवर ढीले पड़ते हुए दिख रहे हैं। अब पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने सेना से बातचीत की इच्छा जताई है। खान अपने साथ-साथ अपनी पत्नी बुशरा बीबी और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर लगे कई आरोपों के कारण मुश्किलों में हैं। रावलपिंडी की अदियाला जेल में अपने खिलाफ चल रहे एक मामले की सुनवाई के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए इमरान खान ने सेना से बातचीत की इच्छा जताई और स्पष्ट किया कि उन्होंने कभी सेना पर आरोप नहीं लगाया, बल्कि रचनात्मक आलोचना की है।
बाप के नक्शेकदम पर इस मुस्लिम एक्टर ने रचाई दो शादियां, बच्चे पैदा करते की पहली बीवी को दिया तलाक
बुशरा बीबी पर 11 मामले
पाकिस्तानी अखबार ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ के मुताबिक, क्रिकेट से राजनीति में आए खान ने सेना की तुलना घर के बिगड़ैल बच्चे से की और कहा कि जिस तरह बिगड़ैल बच्चे की आलोचना की जाती है, उसी तरह सेना की भी आलोचना की जाती है और आलोचना लोकतंत्र का सार है। खान ने यह बात ऐसे समय कही है जब मंगलवार को उनकी पत्नी बुशरा बीबी को 11 मामलों में संदिग्ध के तौर पर नामित किया गया है। इन मामलों में पिछले साल 9 मई को सेना मुख्यालय पर हमले का मामला भी शामिल है।
इमरान पत्नी के साथ जेल में
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के संस्थापक ने आतंकवाद निरोधी अदालत का दरवाजा खटखटाया है और पिछले साल 9 मई को हुए दंगों से जुड़े 12 मामलों में जमानत मांगी है। खान को कई मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद पिछले एक साल से रावलपिंडी की उच्च सुरक्षा वाली अदियाला जेल में रखा गया है। उनकी पत्नी बुशरा बीबी भी उनके साथ जेल में हैं।