इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
सिंधु जल आयोग के तहत भारत और पाकिस्तान में एक बार फिर से वार्ता होगी। हफ्ते के आखिर में पाकिस्तान का 3 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भारत आएगा। यह वार्ता सिंधु जल संधि के तहत जल बंटवारे के लिए होगी। पिछले कुछ दिनों में भारत का दौरा करने वाला यह दूसरा पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल है। दरअसल, इस महीने की शुरूआत में भी पाकिस्तान की ओर से एक प्रतिनिधिमंडल शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) क्षेत्रीय आतंकवाद विरोधी संरचना (आरएटीएस) की बैठक के लिए दिल्ली आया था।
इससे पहले भारतीय प्रतिनिधिमंडल भी स्थायी सिंधु आयोग (पीआईसी) की वार्षिक मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए इस्लामाबाद गया था। इसका नेतृत्व सिंधु जल के भारतीय आयुक्त पीके सक्सेना ने किया था। स्थायी आयोग की यह मीटिंग 1 से 3 मार्च तक हुई थी।
इस मीटिंग में भारतीय पक्ष ने इस बात पर जोर दिया कि इसकी सभी परियोजनाएं सिंधु जल संधि के प्रावधानों का पूरी तरह से अनुपालन कर रही हैं। इस दौरान फाजिल्का नाले का मुद्दा भी उठा था। तब पाकिस्तान ने कहा था कि सतलुज नदी में फाजिल्का नाले के मुक्त प्रवाह को सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कार्रवाई जारी रहेगी।
1960 की सिंधु जल संधि के तहत 3 पश्चिमी नदियों – सिंधु, झेलम और चिनाब का पानी पाकिस्तान को आवंटित किया गया है। वहीं 3 पूर्वी नदियों – सतलुज, ब्यास और रावी का पानी अप्रतिबंधित उपयोग के लिए भारत को आवंटित है। इस संधित के तहत भारत को 3 पश्चिमी नदियों पर नदी परियोजनाओं के माध्यम से जलविद्युत उत्पन्न करने का अधिकार है। संधि के तहत पाकिस्तान पश्चिमी नदियों पर भारतीय जलविद्युत परियोजनाओं के डिजाइन पर आपत्ति उठा सकता है।
ये भी पढ़ें : ज्यादा धूप आंखों के लिए नुकसानदायक, इस तरह करें देखभाल
India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan News : अगर आपके घर या किसी रिश्तेदार के घर शादी…
India News(इंडिया न्यूज), Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां…
Kalpana Soren: हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद राजनीति में उतरीं कल्पना सोरेन प्ले…
India News (इंडिया न्यूज़),Delhi Air Pollution: देश की राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता की स्थिति…
India News(इंडिया न्यूज)Delhi crime : आहार क्षेत्र के गांव सिंघालीनगर निवासी दिल्ली पुलिस के सिपाही…
India News MP(इंडिया न्यूज)Bageshwar Dham News: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की…