India News (इंडिया न्यूज), Pak PM Candidate: पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज ने मंगलवार को पार्टी के अध्यक्ष शहबाज शरीफ को अपना प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार नामित किया है। तीन बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रह चुके और पीएमएल-एन पार्टी सुप्रीमो नवाज शरीफ ने मंगलवार को इसकी घोषणा कर दी है। दरअसल, पीएमएल-एन प्रवक्ता मरियम औरंगजेब ने एक इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया कि, ‘पीएमएल-एन प्रमुख नवाज शरीफ ने अपने छोटे भाई शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में चुना है और उनकी बेटी मरियम नवाज को पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में चुना गया है।”
उन्होंने कहा कि, “नवाज शरीफ ने पीएमएल-एन का समर्थन करने वाले सभी दलों को धन्यवाद दिया और उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस फैसले से पाकिस्तान अपने कठिन समय से उभर सकेगा।” यह जानकारी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो ने जो- जरदारी के प्रधानमंत्री पद की दौड़ से बाहर होने के कुछ समय बाद वह आगे आईं। बिलावल भुट्टो ने कहा कि, उनकी पार्टी नई सरकार का हिस्सा बने बिना पूर्व प्रधानमंत्री नवाज का समर्थन करेगी।
8 फरवरी को पाकिस्तान में हुआ था मतदान
बता दें कि जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के द्वारा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों को संसद में सबसे अधिक सीटें मिली हैं। इस वजह से यह सवाल मंडरा रहा था कि पाकिस्तान में अगली सरकार किसकी होगी। वहीं, 8 फरवरी को हुए आम चुनावों में पाकिस्तान की तीन मुख्य पार्टियों PML-पीएमएल-एन, पीपीपी और पीटीआई में से कोई भी बहुमत हासिल करने के लिए जरूरी सीटें नहीं जीत सकी और इसलिए वे अपने दम पर सरकार बनाने में असमर्थ हैं।
बिलावल प्रधानमंत्री की दौड़ से हुए बाहर
वहीं, बिलावल ने अपनी अध्यक्षता में पीपीपी की उच्चाधिकार प्राप्त केंद्रीय कार्यकारी समिति की बैठक के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि उनकी पार्टी केंद्र में सरकार बनाने के लिए जनादेश पाने में विफल रही है। बिलावल (35) ने कहा कि, ”इसी वजह से मैं खुद को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद के लिए आगे नहीं रखूंगा।”
ये भी पढ़े-
- Sshura Khan Instagram Hacked: शूरा का हुआ इंस्टाग्राम हैक, अरबाज के साथ रोमंटिक तस्वीर वायरल
- Delhi Air Pollution: दिल्ली एनसीआर में वायु गुणवत्ता पहुंची ‘बहुत खराब’ श्रेणी में, जानें का आज का AQI लेवल