India News (इंडिया न्यूज),Pakistan: पाकिस्तान(Pakistan) की राजनीति में गर्माहट के बीच 12 अगस्त को शहबाज सरकार का कार्यकाल पूरा हो जाएगा। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार ये कार्यकाल समय से पहले हीं खत्म हो रहा है। जिसका कारण बताते हुए पाकिस्तानी चुनाव आयोग ने संकेत दिया था कि, चुनाव प्रचार प्रसार के लिए इस कार्यकाल को समय से पहले समाप्त किया गया है।
वित्त मंत्री इशाक डार पर सबकी निगाहें तेज
शहबाद सराकर के कार्यकाल समाप्त होने के बाद कार्यवाहक प्रधानमंत्री पद किसका होगा ये एक सवाल पाकिस्तान सरकार के सामने खड़ा हो रहा है। जिसके बाद सबकी नजर पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार के ऊपर है कि, आखिर इशाक डार तात्कालीक पीएम किसे चिन्हित करते है।
गृह मंत्री राणा ने दिया बयान (Pakistan)
पाकिस्तान के स्थिति के बीच पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर बताया कि, पाकिस्तान सरकार सभी पक्षों को स्वीकार्य व्यक्ति को कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त करने का प्रयास करेगी और इस पर आम सहमति बनाने के लिए बातचीत चल रही है।
वित्त मंत्री इशाक डार के नाम को अफवाह
प्रधानमंत्री शहबाज का कार्यकाल खत्म होने के बाद वित्त मंत्री इशाक डार के नाम की चर्चा तेज हो गई। जिसके बाद पाकिस्तानी गृह मंत्री सनाउल्लाह ने इस बात का खंडन करते हुए कहा कि यह सब अफवाह हैं। न तो इशाक डार का नाम सुझाया गया और न ही इसे खारिज किया गया है। सनाउल्लाह ने कहा कि प्रधानमंत्री पद के लिए नौकरशाह या राजनेता को चुनने पर अभी बातचीत चल रही है। आगे उन्होंने कहा कि अगर इस बात पर आम सहमति है कि किसी राजनेता को नियुक्त किया जा सकता है, तो वह इशाक डार या किसी भी पार्टी का कोई अन्य राजनेता हो सकता है।
ये भी पढ़े
- दिल्ली-एनसीआर में हुई झमाझम बारिश, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में येलो अलर्ट जारी
- उत्तराखंड के तेजस तिवारी ने रचा इतिहास! फिडे रेटिंग हासिल करने वाले विश्व के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने