इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
ये बात किसी से छिपी नहीं है कि पाकिस्तान (Pakistan) लंबे समय से तालिबान (Taliban) की मदद करता आ रहा है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) समेत उनकी सरकार के मंत्री भी लगातार चरमपंथी संगठन के पक्ष में बयानबाजी कर रहे हैं। पड़ोसी मुल्क के गृह मंत्री शेख रशीद अहमद (Sheikh Rashid Ahmed) ने कहा है कि तालिबान को सरकार बनाने और अपने देश के मामलों को चलाने के लिए समय देना चाहिए। साथ ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अफगानिस्तान में जमीनी हकीकत को समझने की गुजारिश की। पाकिस्तानी गृह मंत्री ने कहा कि मौजूदा स्थिति में अफगानों को अकेला नहीं छोड़ना चाहिए और मानवीय आधार पर उन्हें भोजन, दवाएं और अन्य आवश्यक सामान उपलब्ध कराना चाहिए।
रशीद ने कहा, “दुनिया को अफगानिस्तान के बारे में जमीनी हकीकत को समझने की जरूरत है।” इमरान के मंत्री ने यह भी कहा कि अफगानिस्तान में मौजूद अफगान नागरिकों और विदेशियों को निकालने में पाकिस्तान चौबीसों घंटे काम कर रहा है.। उन्होंने कहा, “वर्तमान समय में, पाकिस्तान में कोई भी अफगान शरणार्थी नहीं है और कोई शरणार्थी शिविर नहीं है।” तालिबान ने पिछले हफ्ते “इस्लामिक अमीरात आॅफ अफगानिस्तान” में अंतरिम सरकार का गठन किया। इस सरकार में सिर्फ कट्टरपंथियों को जगह दी गई है और महिलाओं का कोई भी प्रतिनिधित्व नहीं रहा।
Must Read:- अमेरिका को पाकिस्तान पर प्रतिबंध लगाना चाहिए
Connect With Us : Twitter facebook