India News (इंडिया न्यूज), Pakistan Army Chief Asim Munir : बीते कुछ वक्त से भारत के पड़ोस में पाकिस्तान और तालिबान के बीच खूनी संघर्ष चल रहा है। इस संघर्ष में दोनों तरफ के कई लोग मारे जा चुके हैं। वहीं पाकिस्तान के हवाई हमलों से गुस्साए काबुल ने चेतावनी देते हुए कहा है कि उसकी संप्रभुता का सम्मान किया जाना चाहिए। तालिबान की धमकी को देखते हुए पाकिस्तान के तेवर कुछ नरम होते हुए दिख रहे हैं। पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने तालिबान के साथ चल रहे तनाव को पीछे प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) को जिम्मेदार ठहराया है। असीम मुनीर ने कहा है कि दोनों के बीच विवाद टीटीपी के अफगानिस्तानी क्षेत्र में मौजूदगी और उसके सीमा पार किए गए हमलों के कारण है।
पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने सोमवार (13 जनवरी) को पेशावर के खैबर पख्तूनख्वा का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर समेत विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के साथ मुलाकात के दौरान ये बातें कहीं उन्होंने कहा, “पाकिस्तान के राजनीतिक नेतृत्व ने सैन्य अधिकारियों से देश की आंतरिक सुरक्षा समस्याओं के समाधान के लिए अफगानिस्तान के साथ वार्ता करने को कहा है।
आगे असीम मुनीर ने कहा कि, अफगानिस्तान एक भाईचारा वाला पड़ोसी इस्लामी देश है, जिसके साथ पाकिस्तान हमेशा बेहतर संबंध चाहता है। अफगानिस्तान के साथ पाकिस्तान का एकमात्र मतभेद वहां मौजूद फितना अल-ख्वारिज की मौजूदगी है और सीमा पार से पाकिस्तान में आतंकवाद का प्रसार है।
पिछले महीने पाकिस्तानी वायुसेना के लड़ाकु विमानों ने अफगानिस्तान के पूर्वी पाक्तिका प्रांत में कथित टीटीपी शिविरों में बमबारी की थी। इसके बाद से ही दोनों देशों में तनाव अपने चरम पर है। झड़प के दौरान अफगानिस्तान के कम से कम 8 लोग मारे गए और 13 लोग घायल हो गए। वहीं, फ्रंटियरर कोर का एक सैनिक मारा गया और 11 अन्य घायल हो गए। पाकिस्तान का कहना है कि टीटीपी पाकिस्तान में हमला करने के लिए अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल कर रहा है। वहीं अफगानिस्तान ने इन सभी आरोपों को खारिज किया है।
India News(इंडिया न्यूज़) steve jobs letter kumbh: एप्पल शुरू करने से पहले स्टीव जॉब्स भारत…
Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा की उत्तम नगर सीट पर इस बार आम आदमी पार्टी…
Sarfaraz Khan: गौतम गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मौजूद सरफराज खान पर धोखाधड़ी का आरोप…
India News (इंडिया न्यूज) Rajasthan News: पीपलखूंट उपखंड के ग्राम पंचायत नालपाड़ा में स्थित उप…
Home Remedies To Avoid Leg Cramps: पैरों में ऐंठन एक सामान्य समस्या है, जो खासकर…
India News(इंडिया न्यूज़)Mayawati on Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ का आज तीसरा…