India News (इंडिया न्यूज), Pakistan PM Shehbaz Sharif In Fear: पाकिस्तान में हालात बद से बदतर हुए जा रहे हैं। इधर कंगाली की हालत में जनता चीख-पुकार मचा रही है…उधर आतंकवाद के मुद्दे पर पूरी दुनिया थू-थू कर रही है। इस बीच यहां की सरकार की हालत भी खराब होती जा रही है। हाल ही में जो अपडेट सामने आया है, उससे जाहिर है कि इस मुस्लिम देश में कुछ बड़ा होने वाला है। यहां के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ही थर-थर कांप रहे हैं। इन सबके पीछे पाकिस्तानी आर्मी के चीफ असीम मुनीर हैं, जिनकी शातिर चाल लीक हो गई है।

क्यों कांप रहे हैं Shehbaz Sharif?

पाकिस्तानी आर्मी का सरकार पर कंट्रोल चाहती है, ये खबरें तो काफी समय से आ रही थीं लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि असीम मुनीर ने पूरी तरह शहबाज को कमजोर कर दिया है। इसके पीछे उनकी सालों की प्लानिंग है, जिसमें आसीम की पत्नी समेत उनके कई रिश्तेदार भी शामिल हैं। अहमद नूरानी ने फैक्ट फोकस रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि मुनीर ने सरकार के हर अहम विभाग में अपने रिश्तेदार और करीबियों को नौकरी दिलाई हुई है और वो सेना का कंट्रोल पाकिस्तान में बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि मुनीर की पत्नी और मामा सबसे ज्यादा आतंक मचाए हुए हैं।

जब एक नन्ही सी गौरैया ने चीन के 4.5 करोड़ लोगों को उतार दिया मौत के घाट, जानें कैसे अपने ही खोदे गड्ढे में दफ्न हो गया ड्रैगन

पाकिस्तान में कैसे पलटा पावरगेम?

पाक आर्मी चीफ के रिश्तेदारों की मनमानी इस हद तक बढ़ गई है कि अब यहां पर तख्तापलट के दिन दूर नहीं दिख रहे हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि पाक क्रिकेट बोर्ड से लेकर जांच एजेंसी FIA तक मुनीर के खिदमतगार बैठे हुए हैं और धीरे-धीरे दीमक की तरह फैल रहे हैं। दावा ये भी है कि मुनीर के मामा सैयद बाबर अली शाह तो इतने पावरफुल हो चुके है कि उन्हें इस्लामाबाद का राजा पुकारा जाने लगा है। हालात ऐसे बन चुके हैं कि शहबाज पूरी तरह टूट गए हैं और मुनीर के हाथ में सारी पावर पहुंच चुकी है।

PM Modi के नेतृत्व में लगातार मजबूत हो रही है सेना, भारतीय वायुसेना ने बनाया ऐसा खूंखार प्लान, थर-थर कापेंगा चीन-पाकिस्तान