India News (इंडिया न्यूज),Pakistan:पाकिस्तान में आतंकी घटनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। पाकिस्तान सरकार और सेना ने देश में फैले आतंक के लिए अफगान तालिबान और भारतीय एजेंसियों को जिम्मेदार ठहराया है। एक बार फिर कुछ आतंकियों ने अफगान सीमा से घुसपैठ की कोशिश की है। आईएसपीआर का हवाला देते हुए पाक मीडिया ने बताया कि पाक सुरक्षा बलों ने पाक-अफगान सीमा पर खवारिज आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया, जिसमें 16 आतंकी मारे गए हैं।

मारे गए 16 आतंकी

इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के मुताबिक आतंकियों ने उत्तरी वजीरिस्तान के गुलाम खान काली इलाके में सीमा पार करने की कोशिश की थी। पाक सेना ने घुसपैठ की कोशिश का तुरंत जवाब दिया और इस कार्रवाई में 16 आतंकी मारे गए।पाकिस्तान ने अफगानिस्तान की अंतरिम सरकार से बार-बार अपील की है कि वह पाकिस्तान के खिलाफ आतंकी गतिविधियों के लिए अफगान धरती के इस्तेमाल को रोकने के लिए प्रभावी सीमा प्रबंधन करे, लेकिन तालिबान सरकार के तीन साल बाद भी ये घुसपैठ जारी है।

पाक सेना ने तालिबान से की यह अपील

आईएसपीआर ने तालिबान से अपील करते हुए कहा कि पाकिस्तान को उम्मीद है कि अफगानिस्तान की अंतरिम सरकार इस संबंध में अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि पाक सेना देश की सीमाओं की रक्षा और आतंकवाद को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है।

पुलिस स्टेशन पर हमला नाकाम

इससे पहले, पाकिस्तान पुलिस ने खैबर पख्तूनख्वा के लक्की मरवत में एक पुलिस स्टेशन पर आतंकवादी हमले को नाकाम कर दिया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब आतंकवादियों ने लक्की मरवत में पेजो पुलिस स्टेशन पर हमला किया।पुलिस बल ने हमले को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया, जिससे आतंकवादी घटनास्थल से भाग गए। हमले के दौरान किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

एक हफ्ते में तीन हमले

पुलिस के अनुसार, खैबर पख्तूनख्वा में लगातार हमले बढ़ रहे हैं, पिछले एक हफ्ते में यहां तीन हमले हो चुके हैं। रॉकेट लॉन्चर और आधुनिक हथियारों से लैस करीब 20 से 25 भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने लखानी सीमा चौकी पर हमला किया। थर्मल इमेजिंग कैमरों ने समय रहते आतंकवादियों का पता लगा लिया, जिससे पुलिस को प्रभावी ढंग से जवाबी कार्रवाई करने और एक बड़े हमले को टालने में मदद मिली।

Rahu Ketu Gochar: 18 मई से दिखाएंगे अपना असल रूप राहु-केतु बदलने जा रहे है अपनी चाल, इन 2 राशियों कि नौकरी-सेहत पर मंडराएंगे संकट की तरह

मुझे फांसी क्यों नहीं दे देते…एक पल और सब खत्म, नीट की तैयारी कर रहा सत्यम ने क्यों बोल गया ऐसा?