India News (इंडिया न्यूज), Pakistan’s Balochistan Terrorists attack: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में सोमवार सुबह हुए आतंकवादी हमले में कम से कम 23 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। यह घटना बलूचिस्तान के मूसाखेल जिले में हुई। एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने यात्रियों को बस से उतरने के लिए मजबूर किया और उनकी पहचान की जांच करने के बाद उन्हें गोली मार दी।
23 लोगों की हुई मौत
डॉन ने सहायक आयुक्त मूसाखेल नजीब काकर के हवाले से बताया कि आतंकवादियों ने मूसाखेल के राराशाम जिले में अंतर-प्रांतीय राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया और यात्रियों को बसों से उतार दिया। उनकी पहचान की जांच करने के बाद उन्हें गोली मार दी। इस हमले में अब तक कुल 23 लोगों की मौत होने की खबर मिली है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को अस्पताल पहुंचाया।
क्या Pakistan जाएंगे पीएम मोदी? जानें Shehbaz Sharif ने 8 साल बाद क्यों भेजा न्योता
किसी ने भी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली
डॉन ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि, “मृतकों के पंजाब से होने की बात कही जा रही है।” अभी तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने 10 वाहनों में आग भी लगा दी। घटना की निंदा करते हुए बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति सहानुभूति और संवेदना व्यक्त की है।
‘अंत से बच नहीं पाएंगे’
“आतंकवादियों की क्रूरता” की निंदा करते हुए पाकिस्तान के संघीय सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने कहा, “आतंकवादियों ने मुसाखाइल के पास निर्दोष यात्रियों को निशाना बनाकर क्रूरता दिखाई। आतंकवादी और उनके मददगार अपने अनुकरणीय अंत से बच नहीं पाएंगे।”
‘ले लिया बदला अब…’, क्या मिट जाएगा इजरायल का नामों निशान? हिजबुल्लाह कमांडर करने जा रहा ये काम