India News (इंडिया न्यूज), Pakistan Bannu City Explosion: Pak Army की छावनी के पास फिदायीन हमला और फायरिंग हुई है। धमाके में कई दुकानें और इमारते तबाह हो गईं है। ये वारदातपाकिस्तान की सेना की छावनी के पास हुआ है। वहीं आतंकी संगठन फुरसान-ए- मुहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

लोगों ने भयावह तस्वीरें किए शेयर

एक यूजर लिखती हैं–आज सुबह बन्नू शहर में हुए भीषण विस्फोट की वजह से कई इमारतें और दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना की छावनी के पास अभी भी भारी गोलीबारी जारी है और पाकिस्तानी सेना ने इलाके को सील कर दिया है।

एक और डरावनी वीडियो