India News, (इंडिया न्यूज), Pakistan Bomb Blast: पाकिस्तान में एक बार फिर धमाका हुआ। इस बार उत्तरी-पश्चिमी पाकिस्तान के एक पुलिस स्टेशन को हमले के लिए शिकार बनाया गया। यहां एक सुसाइड बॉम्बर ने खुद को पुलिस स्टेशन में उड़ा लिया। एपी न्युज की रिपोर्ट के अनुसार, इस हमले में अब तक करीब 23 लोग मारे जा चुके है। साथ ही 28 लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं। वहीं, पुलिस और आतंकियों के बीच झड़प अभी भी जारी है।

रिपोर्ट के अनुसार, इस हमले की जिम्मेदारी देश में नए आतंकी संगठन ने ली है। राइटर के लोकल एडमिनिस्टर की रिपोर्ट के अनुसार, आतंकियों ने पुलिस स्टेशन के गेट के सामने बारुद से भरी गाड़ी को खड़ा किया और लगातार उस पर गोलीबारी शुरु कर दी।

बता दें कि इसी साल जनवरी में पेशावर में एक मस्जिद को निशाना बनाया गया था। यहां आत्मघाती हमलावर के बाद प्रांत में पहले भी एक घातक हमला हुआ था, जिसमें कम से कम 101 लोग मारे गए थे।

यह भी पढ़ेंः-