India News (इंडिया न्यूज), Bangladesh Release Terrorist: बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस ने अंतरिम सरकार तो बना ली है लेकिन अभी तक वहां के हालात सुधर नहीं पाए हैं। उल्टा यूनुस ऐसे-ऐसे फैसले ले रहे हैं, जिससे पड़ोसी देश यानी भारत नाराज हो सकता है। हाल ही में एक बार फिर से बांग्लादेश सरकार ने एक ऐसा चौंकाने वाला कदम उठाया है, जो पाकिस्तान के लिए गुडन्यूज और भारत के लिए खतरे की घंटी है। ये फैसला एक बदनाम और खूंखार आतंकी को लेकर है। मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि ये आतंकी, भारत नॉर्थ ईस्ट में घुसपैठ की कोशिश कर रहे पाकिस्तान के प्लान में शामिल हो सकता है।

दरअसल, बांग्लादेश की जेल में लंबे समय से सड़ रहे आतंकवाद के आरोपी जशीमुद्दीन रहमानी को रिहा कर दिया गया है। मोहम्मद यूनुस की सरकार के इस फैसले ने दुनिया भर को चौंका दिया है क्योंकि रहमानी पर जो आरोप लगे हैं, उनके हिसाब से इस शख्स को खुला छोड़ना कतई ठीक नहीं है। जशीमुद्दीन रहमानी आतंकवादी समूह अंसारुल्लाह बांग्ला टीम यानी ABT का प्रमुख है और इसे 2013 में कुल 5 ब्लॉगर्स और प्रोफेसर्स की हत्या के आरोप में जेल हुई थी। 11 साल जेल में रहने के बाद उसकी किस्मत यूनुस ने पलट दी है और 26 अगस्त को उसे पैरोल पर छोड़ दिया गया है।

Jammu and Kashmir में सेना के बेस पर आतंकी हमला, एक जवान घायल

रहमानी पर हत्या, आतंकवाद और बैंक लूटने समेत कई शॉकिंग आरोप लग चुके हैं। कट्टरपंथियों के लिए युनुस सरकार की उदारता भारत को भारी पड़ सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रहमानी की पार्टी ABT के आतंकी पाकिस्तान की लश्कर-ए-तैयबा के साथ मिलकर नॉर्थ-ईस्ट राज्यों के रास्ते घुसपैठ करने और आतंकवाद फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। असम पुलिस ने इसी साल मई महीने में ABT के आतंकियों को पकड़ा भी था। अब रहमानी के छूटने के बाद उसकी पार्टी के नापाक इरादों को और भी हवा मिलेगी।

इजरायली सेना ने जंग के बीच सुरंग में ऐसा क्या देखा? मुस्लिम देश ही नहीं अब तक थर-थर कांप रही पूरी दुनिया