विदेश

Pakistan Earthquake: पाकिस्तान में हिली धरती, इस्लामाबाद में महसूस किए गए भूकंप के झटके

India News (इंडिया न्यूज), Pakistan Earthquake: पाकिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिसकी तीव्रता 5.8 मापी गई है। अबतक किसी नुकसान या हताहत की कोई खबर नहीं है। राष्ट्रीय भूकंपीय निगरानी केंद्र (एनएसएमसी) के अनुसार, भूकंप 133 किमी की गहराई पर आया और इसका केंद्र भारत में जम्मू-कश्मीर था। भूकंपीय रूप से सक्रिय क्षेत्र में स्थित होने के कारण पाकिस्तान में अक्सर भूकंप आते रहते हैं।

इस साल की शुरुआत में 6.8 तीव्रता के झटके ने देश को हिलाकर रख दिया था। सबसे घातक भूकंप 2005 में महसूस किया गया था। जिसमें 74,000 से अधिक लोग मारे गए थे।

जम्मू-कश्मीर में भी भूकंप के झटके

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भी आज (18 दिसंबर)  भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिसकी तीव्रता 5.5 मापी गई है। मिल रही जानकारी के मुताबिक इस भूकंप का केंद्र कारगिल में जमीन के 10 किलोमीटर रहा। इसके झटके को कश्मीर तक महसूस किया गया। साथ ही आफ्टरशॉक भी महसूस किए गए। वहीं लद्दाख में इसकी तीव्रता 3.8 रही।

Also Read:-

Shanu kumari

दिल से पटना और दिमाग से दिल्ली में रह रहीं शानू अब एन. आर. बी (नॉन रेजिडेंट बिहारी) बन चुकी हैं । पत्रकारिता में पिछले तीन सालों से एक्टिव हैं। अभी इंडिया न्यूज दिल्ली में नेशनल डेस्क पर कार्यरत है। इसे पहले Awni TV में काम कर चुकी है। साथ ही ऑल इंडिया रेडियो पर कई टॉक का हिस्सा रहीं हैं। इंडियन पालिटिक्स के अलावा इंटरनेशनल पालिटिक्स में विशेष रुचि है। पत्रकारिता के माध्यम से सरकार और जनता को जोड़े रखने की सतत इच्छा है।

Recent Posts