India News (इंडिया न्यूज), Pakistan Economy: पाकिस्तान गरीबी के दौर से गुजर रहा है। उसके पास रोजमर्रा के खर्च चलाने के लिए भी पैसे नहीं हैं। दो साल से वहां की सरकार अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से कर्ज मांग रही है ताकि किसी तरह गुजारा हो सके। लेकिन आईएमएफ बार-बार कर्ज बढ़ा रहा है। लेकिन अब एशियाई विकास बैंक (ADB) पाकिस्तान को भारी भरकम कर्ज देने जा रहा है। इससे शाहबाज सरकार की मुश्किलें कुछ हद तक कम जरूर होंगी।
‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की रिपोर्ट के मुताबिक, नकदी की कमी से जूझ रहे पाकिस्तान को एडीबी हर साल 2 अरब अमेरिकी डॉलर का नया कर्ज देगा। एडीबी और पाकिस्तान के अधिकारियों ने इस पर सहमति जताई है। एडीबी के चेयरमैन मासात्सुगु असकावा ने भरोसा दिलाया कि वह पाकिस्तान को संकट से उबारने में मदद करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि एडीबी 2024 से 2027 तक हर साल पाकिस्तान सरकार को दो अरब डॉलर देगा। यानी पाकिस्तान को 4 साल में 8 अरब डॉलर मिलेंगे।
बता दें कि, एशियाई विकास बैंक अपनी ‘रियायती खिड़की’ के ज़रिए यह पैसा देगा। यानी इस पर ब्याज भी बहुत कम होगा। एडीबी ‘रियायती खिड़की’ के ज़रिए दिए जाने वाले लोन पर सिर्फ़ 2 प्रतिशत ब्याज लेता है। पाकिस्तान लोन न मिलने से इतना परेशान है कि वह 7 प्रतिशत से लेकर 11 प्रतिशत तक की बहुत ज़्यादा ब्याज दरों पर लोन ले रहा है। फिर भी कई देश उसे लोन नहीं दे रहे हैं। तीन अंतरराष्ट्रीय क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों ने पाकिस्तान को निवेश ग्रेड में सबसे नीचे रखा है। इस वजह से बाहर की कंपनियाँ पाकिस्तान में निवेश नहीं कर रही हैं। अब पाकिस्तान सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इसके अलावा एडीबी चेयरमैन पीपीपी मॉडल के ज़रिए विकास के लिए सहायता भी देंगे और जलवायु परिवर्तन से लड़ने के लिए प्रोजेक्ट लगाने के लिए भी पैसे देंगे।
पाकिस्तान के आर्थिक मामलों के मंत्री अहद चीमा ने कहा कि एडीबी ने देश में आर्थिक स्थिरता के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की तारीफ़ की है। एडीबी ने एम्मा फैन को पाकिस्तान के लिए नया ‘कंट्री डायरेक्टर’ नियुक्त किया है। फैन चीनी मूल की हैं और फिलहाल न्यूज़ीलैंड में रहती हैं। वह अगले महीने निवर्तमान ‘कंट्री डायरेक्टर’ योंग ये की जगह लेंगी। आईएमएफ ने माहिर को नया ‘कंट्री हेड’ भी नियुक्त किया है। वह तुर्की के नागरिक हैं। माहिर दिसंबर में कार्यभार संभालेंगे।
Sachin Pilot : सचिन पायलट ने फिर से की RPSC भंग करने की मांग, जानें क्या कहा?
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Khelo India Games: बिहार ने पिछले कुछ सालों में खेलों की…
Baba Vanga Predictions 2025: बाबा वंगा ने 2025 में कुल 5 राशियों के लिए भारी…
India News RJ (इंडिया न्यूज),Akhilesh Yadav in Jaipur: यूपी में उपचुनाव के लिए मतदान खत्म…
Sikandar Khan Lodi Death Anniversary: सिकंदर लोदी ने सरकारी संस्थाओं के रूप में मस्जिदों को…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Bhopal: कश्मीर में हो रही बर्फबारी से MP में ठिठुरन…
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Raebareli Crime News: बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब का…