India News(इंडिया न्यूज),Pakistan Election 2024: पाकिस्तान की नई पार्टी मरकज़ी मुस्लिम लीग (पीएमएमएल) ने सोमवार को पंजाब प्रांत के कसूर जिले में एक रैली का आयोजन किया। इस दौरान पार्टी नेताओं ने भारत के खिलाफ जमकर जहर उगला। रैली के दौरान खुले मंच से कश्मीर में जिहाद छेड़ने की शपथ ली गई। एमएमएल पार्टी को लश्कर-ए-तैयबा का राजनीतिक मोर्चा कहा जा रहा है, इस पार्टी के गठन के पीछे घोषित आतंकी हाफिज सईद का हाथ है।
भारत के खिलाफ जहर उगल रहा है सईद
एक रिपोर्ट के मुताबिक रैली के दौरान मरकजी लीग के वक्ता भारत को केंद्र में रखकर भाषण दे रहे थे। इन लोगों ने विदेश नीति में बदलाव पर जोर देते हुए कहा कि फिलिस्तीन और कश्मीर को और मदद की जरूरत है। वक्ताओं ने कहा कि जब तक हम कश्मीर का विलय पाकिस्तान में नहीं कर लेंगे, हमें शांति नहीं मिलेगी। इस दौरान पाकिस्तान में जिहाद छेड़ने की कसमें भी खाई गईं। खुले मंच से भारत और कश्मीर में जिहाद के खिलाफ नारे लगाए गए।
मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड थे हाफिज सईद
पाकिस्तान के आम चुनाव में मरकज़ी मुस्लिम लीग नाम की इस पार्टी को 2008 के मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफ़िज़ सईद के कई प्रतिबंधित समूहों का नया चेहरा माना जा रहा है। पार्टी ने पाकिस्तान के कई शहरों में अपने उम्मीदवार उतारे हैं। इनमें से अधिकतर उम्मीदवार हाफिज सईद के रिश्तेदार या पूर्व प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा, जमात-उद-दावा और मिल्ली मुस्लिम से जुड़े लोग हैं।
हाफिज का बेटा दिखा रहा है चुनाव में ताकत
एक रिपोर्ट के मुताबिक दिसंबर 2008 में संयुक्त राष्ट्र ने लाहौर की एक जेल में बंद हाफिज सईद का नाम ‘वैश्विक आतंकवादियों’ की सूची में जोड़ा था। आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में हाफिज सईद को पाकिस्तानी अदालत ने कुल 31 साल की सजा सुनाई है। वहीं हाफिज सईद के बेटे तल्हा सईद मरकजी पाकिस्तान के आम चुनाव में मुस्लिम लीग पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं। तल्हा सईद लाहौर की NA-122 सीट से नेशनल असेंबली के लिए चुनाव लड़ रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः-
- Lok sabha Election 2024: तेलंगाना से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी सोनिया गांधी? सीएम रेड्डी ने की खास अपील
- ED Raid: दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल के करीबियों पर ED की रेड, 10 जगहों पर छापेमारी