India News (इंडिया न्यूज): Pakistan Fear This Indian Missile: भारत की ताकत इंटरनेशनल लेवल पर पहचानी जा रही है। वहीं, अब कुछ ऐसी बातें सामने आई हैं, जिन्हें देखकर पड़ोसी देश डर के मारे कांप रहे हैं। दुश्मन देश पाकिस्तान ने तो बता भी दिया है कि उसे भारत के किस हथियार से सबसे ज्यादा डर लग रहा है। यही नहीं मुस्लिम देश ने कई मुल्कों को चेतावनी भी दे डाली है। पाकिस्तान ने डर के मारे झूठ फैलाने की एक चाल भी चली लेकिन तुरंत ही पकड़ा भी गया। आगे जानें क्या है भारत का वो ब्रह्मास्त्र…और कैसे पाकिस्तान की चाल हुई नाकाम।
भारत में लगातार डिफेंस हथियारों पर काम चल रहा है, इसी अभियान के तहत स्वदेशी हथियारों को और भी खतरनाक बनाया जा रहा है। वहीं, अब भारत में बनी एक मिसाइल की चर्चाएं पाकिस्तान में जमकर हो रही हैं। इस मिसाइल के डर से मुस्लिम देश की एक जानी-मानी शख्सियत ने बड़ी बात कह डाली है और एक झूठ भी बोल डाला है। भारत का ये ब्रह्मास्त्र इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) बताया जा रहा है। दावा है कि ये इतनी पावरफुल है कि एशिया और यूरोप तक में तबाही मचा सकती है। ये सब सोच-सोचकर इस्लामाबाद की कायद-ए-आजम यूनिवर्सिटी में तैनात रक्षा विशेषज्ञ प्रोफेसर जफर नवाज जसपाल परेशान हो रहे हैं।
उन्होंने दावा किया है कि भारत एक नई मिसाइल सिस्टम पर काम कर रहा है और इस मिशन को ‘सूर्या’ नाम दिया गया है, जिसके जरिए अमेरिका, ब्रिटेन जैसे कई पश्चिमी देशों को निशाना बनाया जाएगा। उनका कहना है कि ‘सूर्या’ की रेंज 10 से 12 हजार किलोमीटर तक जाएगी। प्रोफेसर साहब ने अमेरिका, यूरोप और रूस को चिंता करने की नसीहत दे डाली है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत के रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने इस तरह के किसी भी प्रोजेक्ट पर काम करने की बात से साफ इनकार कर दिया है।
India News (इंडिया न्यूज़),Firozabad News: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से 22…
Durga-2 Laser Weapon: भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन (डीआरडीओ) बहुत जल्द भारत में बने लेजर हथियार…
India News (इंडिया न्यूज़),Dr Ambedkar Samman Scholarship Scheme: दिल्ली में अगले कुछ महीनों में विधानसभा…
बाराबंकी से हादसे की दास्तां India News (इंडिया न्यूज), UP: शनिवार की रात एक छोटी-सी…
Roti In Pressure Cooker: रोटियां सेंकने का झंझट बहुत लोगों के लिए परेशानी का कारण…
India News (इंडिया न्यूज), Give Up Abhiyan: जालौर जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के…