इंडिया न्यूज, न्यूयार्क:
पाकिस्तान में भले ही कोई सरकार अपना कार्यकाल पूरा न कर पाई हो, समय से पहले ही सरकार बदल जाती हो लेकिन एक चीज है जो नहीं बदलती। वो है कश्मीर राग अलापना। पाकिस्तान के नये विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने भी संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटारेस के साथ अपनी बैठक में जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उठाया है।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान, भारत सहित अपने सभी पड़ोसियों के साथ शांति चाहता है। लेकिन यह तब तक नहीं हो सकता जब तक कि जम्मू-कश्मीर मुद्दे का समाधान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के संकल्पों और कश्मीरियों की इच्छानुसार नहीं हो जाता।
अनुच्छेद 370 को खत्म करना भी नहीं आया रास
पाकिस्तान को भारत द्वारा कश्मीर में अनुच्छेद 370 को खत्म करना भी रास नहीं आ रहा है। इसी कारण बिलावल भुट्टो ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को खत्म करने का भी जिक्र किया है। अमेरिका की यात्रा के दौरान पाक विदेश मंत्री ने बिलावल भुट्टो जरदारी एक प्रेस ब्रीफिंग में ये भी कहा कि आर्टिकल 370 को हटाए जाने का भी जिक्र किया है।
उन्होंने कहा कि आर्टिकल 370 को हटाने के कारण भारत और पाकिस्तान के रिश्ते नहीं सुधर पा रहे हैं। हालांकि बिलावल भुट्टो ने आर्थिक गतिविधियों के लिए दोनों देशों के बीच अच्छे संबंधों को जरूरी बताया। उन्होंने कहा कि आर्थिक गतिविधियों के लिए जो संवाद और कूटनीति होनी चाहिए वो काफी ज्यादा सीमित है।
जानना जरूरी है कि हाल में ही इमरान खान को सत्ता से बेदखल कर सत्ता में आई नई सरकार में बिलावल भुट्टो नए विदेश मंत्री बने हैं। इनसे पहले महमूद शाह कुरेशी पाक के विदेश मंत्री थे।
अफगान लोगों के लिए आर्थिक सहायता जुटाने की अपील
बिलावल भुट्टो जरदारी ने गुटारेस के साथ अपनी बैठक के दौरान ‘अफगान लोगों के लिए मानवीय और आर्थिक सहायता जुटाने’ में महासचिव की भूमिका को सराहा। बिलावल भुट्टो ने इस बात पर जोर दिया कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय की प्रतिक्रिया में तत्काल मानवीय जरूरतों पर ध्यान देना चाहिए और अफगानिस्तान में औंधे मुहं गिरती अर्थव्यवस्था को बचाना चाहिए।
ये भी पढ़ें : फिर महंगाई की मार, रसोई गैस 1000 के पार
ये भी पढ़ें : क्यों बढ़ रहे हैं रसोई गैस के दाम, जानिए कैसे तय होती हैं एलपीजी की कीमतें
ये भी पढ़ें : गिरावट में खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 1000 अंक टूटा, निवेशकों की कैपिटल 5 लाख करोड़ घटी
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube