India News(इंडिया न्यूज),Pakistan: पाकिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री शेख राशिद समेत उनके दो भतीजों को गिरफ्तार कर लिया गया है। ये गिरफ्तारी रावलपिंडी में उनके आवास से हुई है। इसके साथ ही खबर ये सामने आ रही है कि, शेख राशिद को गिरफ्तार करने आए लोग सफेद कपड़े में थे। वहीं गिरफ्तारी के बाद पूर्व गृह मंत्री शेख राशिद को अज्ञात स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया है।

घोटाले का मामला

जानकारी के लिए बता दें कि, पूर्व गृह मंत्री शेख राशिद पर इलजाम है कि, वे पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की कैबिनेट में जब ब्रिटेन से 190 मिलियन पाउंड के निपटान के फैसले को मंजूरी दी गई थी। तब शेख रशीद उस कैबिनेट का हिस्सा थे। जिसके बाद इस मामले को लेकर एनएबी ने उन्हें पेश होने को कहा था। लेकिन वे सुनवाई से नदारद थे।

पीटीआई ने की गिरफ्तारी की निंदा

वहीं पूर्व गृह मंत्री के गिरफ्तारी के बाद इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने राशिद की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि, राजनीतिक उत्पीड़न और फासीवाद जारी है। इस बार शेख राशिद की गिरफ्तारी के साथ ऐसा किया गया।

ये भी पढ़े