इंडिया न्यूज, इस्लामाबाद (Pakistan Latest News): रविवार रात एशिया कप में भारतीय टीम ने पाकिस्तान पर शानदार जीत दर्ज की। भारत की इस जीत से जहां भारत में जश्न का माहौल था। वहीं पाकिस्तान में कोई टीम मैनेजमेंट को कोस रहा था तो कोई खिलाड़ियों द्वारा की गई गल्तियों को हार का कारण बता रहा था। इसी बीच पीटीए के नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री ने ऐसा ट्वीट कर दिया जो चारों ओर चर्चा का विषय बन गया।
पाकिस्तान के पूर्व सूचना और प्रसारण मंत्री पीटीआई नेता चौधरी फवाद हुसैन ने ट्वीट करते हुए शाहबाज शरीफ की मौजूदा सरकार को ही कटघरे में खड़ा कर दिया। ज्ञात रहे कि गत दिवस हुए रोमांचकारी मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अंतिम ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया था। मैच में हार्दिक पांडया व रविंद्र जडेजा ने शानदार प्रदर्शन किया था।
फवाद हुसैन ने ट्वीट करके ये कहा
रविवार रात पाकिस्तान टीम की हार के बाद पूर्व मंत्री फवाद हुसैन ने ट्वीट में कहा कि “यह टीम की गलती नहीं है, देश की मौजूदा सरकार ‘मनहूस’ है। उन्होंने कहा कि अपने खिलाड़ियों के प्रति पाकिस्तान सरकार की लापरवाही को लेकर कई खबरें सामने आ रही हैं। यदि खिलाड़ियों का मनोबल टूटेगा तो आप जीत के बारे में नहीं सोच सकते।
राष्ट्रमंडल खेलों में भी हुई थी पाकिस्तानी सरकार की किरकरी
इससे पहले अगस्त के शुरू में हुए कॉमनवेल्थ खेलों में भी पाकिस्तानी पत्रकारों ने अपने देश की सरकार पर सवाल उठाए थे। उस दौरान उन्होंने पाकिस्तान प्रधानमंत्री को नरेंद्र मोदी से सबक लेने की सलाह दी थी। पाकिस्तानी पत्रकारों ने मोदी की तारीफ करते हुए कहा था कि भारतीय प्रधानमंत्री अपने खिलाड़ियों की जीत पर तुरंत उन्हें बधाई देते हैं। खिलाड़ी के हारने पर तुरंत उसकी हौसला अफजाई करते हैं। लेकिन पाकिस्तानी सरकार का रवैया देखकर ऐसा लगता है कि उन्हें पता ही नहीं कि उनके खिलाड़ी कहीं जीत रहे हैं।
ये भी पढ़ें : लीबिया की राजधानी में हिंसा, 32 की मौत, 150 से ज्यादा घायल
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !