India News (इंडिया न्यूज), Pakistan former PM Imran Khan Jail Food: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान इस समय अदियाला जेल में बंद है। इमरान खान की पार्टी पीटीआई के नेताओं ने अदियाला जेल पर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को सही से खाना न देने का आरोप लगाया है। नेताओं ने कहा कि इमरान खान को जेल में दूसरे कैदियों से अलग एकांत बैरक में रखा गया है और उन्हें अच्छा खाना नहीं दिया जा रहा है। जिस पर अदियाला जेल के अधिकारियों ने इस दावे को खारिज करते हुए जेल के अधिकारियों ने इमरान खान को दिए जाने वाले खाने का मेन्यू जारी किया है। उन्होंने कहा है कि इमरान को चिकन, मटन और फल दिए जा रहे हैं। कई मामलों का सामना कर रहे इमरान खान लंबे समय से रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं।
फर्स्टपोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान खान को जेल में चिकन और मटन खिलाए जाने का दावा ऐसे समय में किया गया है जब पाकिस्तान गंभीर वित्तीय संकट से जूझ रहा है। एक तरफ आम लोग दो वक्त की रोटी के लिए संघर्ष कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान चिकन, मटन, खजूर, अंगूर और चिया सीड्स खा रहे हैं।
इस्लामाबाद में पीटीआई के चेयरमैन गौहर अली खान ने कहा कि पिछले साल अदियाला जेल में बंद होने के बाद पहली बार इमरान खान ने अपनी स्थिति के बारे में बात की है। जेल अधिकारियों पर निशाना साधते हुए गौहर ने दावा किया कि इमरान खान के संवैधानिक और कानूनी अधिकारों का हनन हो रहा है। उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री के तौर पर मिलने वाली सुविधाएं नहीं मिल रही हैं।
पीटीआई चेयरमैन गौहर के दावों को खारिज करते हुए अदियाला जेल अधिकारियों ने बताया कि पुर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को जेल नियमों के तहत बी-क्लास की वे सभी सुविधाएं दी गई हैं जिसके वे हकदार हैं। जियो टीवी ने बताया कि इमरान खान को बिजली, अच्छा खाना और नियमित व्यायाम दिया गया है और वह पूरी तरह से फिट हैं।
जेल अधिकारियों ने बताया कि इमरान खान का खाना एक पेशेवर रसोइया तैयार करता है। इमरान के खाने में भी उनकी पसंद के व्यंजन शामिल होते हैं। जेल अधिकारियों के मुताबिक, इमरान खान को नाश्ते में चुकंदर का जूस, दही, चपाती, बिस्किट, खजूर, कॉफी और चिया सीड्स मिलते हैं। दोपहर के खाने में चपाती, चिकन, सलाद, ग्रीन टी और मटन दी जाती है। वहीं रात के खाने में उनको दलिया, नारियल पानी, अंगूर और दाल रोटी दिए जाते हैं।
India News RJ(इंडिया न्यूज़), Rajasthan By Election Results: राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर हुए…
Jama Masjid Survey Controversy: संभल जामा मस्जिद सर्वे पर विष्णु जैन ने बताया कि उनकी…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution: राजधानी दिल्ली के रिहायशी इलाकों में अवैध रूप से चलने…
India News(इंडिया न्यूज)Jaipur hotel:राजस्थान के जयपुर में एक दोस्त ने अपनी सूझबूझ से दूसरे दोस्त…
India News Delhi(इंडिया न्यूज़), Neha Singh Rathore ON Kejriwal : 'यूपी में का बा?' और…
UP By Poll Election Result: उत्तर प्रदेश के 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के…