India News (इंडिया न्यूज़),Pakistan: पाकिस्तान(Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें लगातार बढ़ती हुई नजर आ रही है। जहां पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान एक बार फिर पंजाब पुलिस की संयुक्त जांच टीम के समक्ष पेश हुए। बता दें कि, अपने खिलाफ दर्ज 10 आतंकी मामलों में अपना बयान दर्ज कराया।
शुक्रवार को इमरान खान के बयान को दर्ज कराने के बाद पीटीआई नेता असद उमर ने बताया कि, इमरान खान शुक्रवार को डीआईजी कामरान आदिल की अध्यक्षता वाली जांच टीम के सामने पेश हुए थे। इस दौरान उन्होंने अपना बयान दर्ज करवाया और जांच टीम के सवालों के जवाब दिया। पूछताछ करीब 45 मिनट तक चली। बता दें कि, न्यायमूर्ति अमजद रफीक ने शुक्रवार को खान की एक याचिका पर अंतरिम स्थगन आदेश पारित किया और 21 जुलाई तक सुनवाई स्थगित कर दी। आपको बता दें कि, इमरान खान इससे पहले भी 11 जुलाई को दो जांच टीम के सामने पेश हुए थे। उस वक्त खान ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यासिर अफरीदी और पुलिस अधीक्षक रुखसार मेहदी की अध्यक्षता वाली दो जांच टीमों के समक्ष अपने बयान दर्ज कराए थे। इस दौरान उनसे 25 सवाल पूछे गए थे।
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, इससे पहले हुए पूछताछ के बाद इमरान खान ने बताया था कि, मैं नौ मई की घटना की जिम्मेदारी कभी नहीं लूंगा क्योंकि मेरे साथ साजिश की गई थी। कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने मेरे खिलाफ साजिश रची थी। सरकार मुझे और मेरी पार्टी को कानूनी शिकंजे में जकड़ना चाहती है। मैं सहमत नहीं हूं कि नौ मई की घटनाओं में पीटाआई कार्यकर्ता शामिल थे, क्योंकि मेरे पास उन घटनाओं से जुड़ी साजिश के सबूत हैं। इसके बाद इमरान ने कहा कि, वे मुझे राजनीति से खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन वे अपने मकसद पर कायम नहीं हो सकते।
ये भी पढ़े
Roti on Direct Flame Cause Cancer: गैस की सीधी आंच पर रोटी सेंकने की आदत…
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…
India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…
Navjot Singh Sidhu's Health Adviced to Cancer Patient: सिद्धू ने जोर दिया कि कैंसर से लड़ाई…