India News,(इंडिया न्यूज),Pakistan: पाकिस्तान इन दिनों आर्थिक तंगी से जुझ रहा है। स्थिति इतनी असमान्य हो गई है कि, लोग राशन के लिए एक दूसरे से लड़ भीरने को तैयार है। इतनी खराब स्थिति के बावजूदग पाकिस्तान सरकार के एक फैसले ने सबको चौका कर रख दिया है। एक रिपोर्ट की मानें तो पाकिस्तान (Pakistan) सरकार ने आगामी चुनाव कराने के लिए 42.528 अरब पाकिस्तानी रुपये जिसकी वेल्यू लगभग 149 मिलियन अमेरिकी डॉलर है इतने रुपये की मंजूरी दी है। मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, चुनाव आयोग ने सूचित किया कि अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी के अनुसार, वह अगले आम चुनाव कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है और इस उद्देश्य के लिए, उसने पहले ही वित्त प्रभाग से धन के आवंटन के लिए अनुरोध किया है।
पाकिस्तान चुनाव आयोग ने की थी धन की मांग
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार पाकिस्तान चुनाव आयोग (ECP) द्वारा चालू वित्तीय वर्ष में चुनाव के लिए धन की मांग किया गया था। जिसेक बाद पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने शुक्रवार को कैबिनेट के आर्थिक समन्वय (ईसीसी) की बैठक की अध्यक्षता की और इस अरबों के चुनावी बजट को मंजूरी दी।
पाकिस्तानी पीएम शहबाज ने कही ये बातें
बता दें कि, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस मामले पर कहा है कि, नेशनल असेंबली 12 अगस्त को अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी और आम चुनाव संविधान के अनुसार होंगे। पूर्व प्रधानमंत्री और विपक्षी नेता इमरान खान पिछले साल अप्रैल में सदन से बाहर होने के बाद से ही शीघ्र चुनाव की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर कई बार इमरान समर्थकों ने सड़कों पर विरोध प्रदर्शन भी किए थे।
ये भी पढ़े
- इटली के समुद्र में तैरते हुए मिले 5.3 टन कोकीन, इसकी कीमत जानकर हर कोई हैरान
- तकनीकी खराबी के कारण 40 मिनट तक आउटर पर खड़ी रही वंदे भारत एक्सप्रेस