India News(इंडिया न्यूज),Pakistan: पाकिस्तान में इन दिनों जबरदस्त गर्मी पड़ रही है. गुरुवार को सिंध प्रांत के मोहनजोदड़ो और दादू में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस सीजन का सबसे गर्म दिन था। वहीं, कई अन्य शहरों में तापमान 46 डिग्री से ज्यादा रहा। वहीं इस मामले में पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग (पीएमडी) के अनुसार, गर्मी की लहर कम से कम एक सप्ताह तक रहने की उम्मीद है, जिसके कारण अधिकारियों ने लोगों से घर के अंदर रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।

Indian Student Accident In US: न्यूयॉर्क में भारतीय छात्र की बाइक दुर्घटना में मौत, आंध्र प्रदेश का रहने वाला था युवक-Indianews

पाकिस्तान का मौसम विभाग

इसके साथ ही पीएमडी रिकॉर्ड के अनुसार, सिंध प्रांत के पुरातात्विक स्थलों दादू और मोहनजोदड़ो में अधिकतम तापमान 50 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि नवाब शाह और मीठी में अधिकतम तापमान 48 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, डीजी खान में अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस और बलूचिस्तान और सिब्बी में 48 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के डेरा इस्माइल खान शहर में अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Lok Sabha Election: पीएम मोदी को बॉस कहते हैं.., जानें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने क्यों कही ये बात-Indianews

इसके साथ ही पीएमडी ने बताया कि बुधवार को मोहनजोदड़ो का तापमान 49 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इससे पहले 21 मई को पीएमडी ने अपने आधिकारिक हैंडल पर पोस्ट किया था