Pakistan: पाकिस्तान की आतंकवाद रोधी अदालत (एटीसी) ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को तीन अलग-अलग मामलों में राहत दी है। अदालत ने उनकी अंतरिम जमानत चार मई तक के लिए बढ़ा दी है। बता दे तोशाखाना मामले में पिछले महीने इमरान खान की गिरफ्तारी के लिए ऑपरेशन चलाया गया था। इस दौरान उनकी पार्टी पीटीआई के कार्यकर्ताओं और पुलिस बलों के बीच कई जगहों पर झड़पें हुईं थीं। ये तीनों मामले उसी से जुडे़ हुए हैं।

अदालत ने वीडियो लिंक के जरिए सुनवाई में शामिल होने की दी अनुमति
लाहौर की अदालत ने इमरान खान को मामले में वीडियो लिंक के जरिए सुनवाई में शामिल होने कीअनुमति दी। हालांकि, यह अनुमति केवल एक बार के लिए दी गई है। अपदस्थ प्रधानमंत्री ने आतंकवाद रोधी कानूनों के तहत रेसकॉर्स पुलिस थाने में दर्ज तीन प्राथमिकियों में जमानत के लिए याचिका दायर की थी। वह बार-बार दावा करते रहे हैं कि उनकी जान को खतरा है, जिसके कारण वह अदालत की सुनवाई में भाग नहीं ले सकते हैं।
न्यायाधीश ने इमरान खान के सुरक्षा को लेकर पूछा यह सवाल
न्यायाधीश एजाज अहमद भुट्टा ने खान के वकील सलमान सफदर से पूछा कि उन्होंने ऐसा क्या किया है जिसके लिए उन्हें जान का खतरा है? इस पर सफदर ने कहा कि जो लोग (पिछले नवंबर में) उनके मुवक्किल पर बंदूक से हमला करने वाले थे, वे ही इसका जवाब दे सकते हैं।