विदेश

इस मुस्लिम देश में चचेरी बहन से शादी बनी अभिशाप, पैदा हो रहे ऐसे बच्चे…अंजाम देख कर कांप गई दुनिया

India News (इंडिया न्यूज), First Cousin Marriage In Pakistan: इस्लाम दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा धर्म है। इस धर्म के अनुयायियों की संख्या अरबों में है। जब 7वीं शताब्दी के आसपास इस धर्म की उत्पत्ति हुई थी, तब इसे सबसे आधुनिक धर्म बताया गया था। इस धर्म के नियम-कायदे बहुत आधुनिक और वैज्ञानिक थे। लेकिन, समय बीतने के साथ-साथ कई अन्य धर्मों की तरह इसमें भी कई बुराइयाँ आ गईं। कई ऐसे नियम-कायदे बनाए गए जो इस्लाम के मूल सिद्धांतों से मेल नहीं खाते थे।

चचेरी बहन से शादी करना होती है पहली योजना

बल्कि आज की कहानी एक ऐसे इस्लामिक देश की है जहां हर लड़के की पहली कोशिश अपनी चचेरी बहन से शादी करने की होती है। इस कोशिश में आधे से ज़्यादा शादियां परिवार के भीतर ही होती हैं। ऐसी शादियों की वकालत करने वाले इसके कई फ़ायदे गिनाते हैं, लेकिन सच तो ये है कि इसकी वजह से ये देश बीमार लोगों का देश बनता जा रहा है।

परिवार के भीतर शादी की परंपरा

दरअसल, ये किसी तीसरी दुनिया के देश की बात नहीं बल्कि हमारे अपने पड़ोसी पाकिस्तान की बात है। वैसे तो दुनिया के सभी इस्लामिक देशों में परिवार के भीतर ही शादी करने की परंपरा रही है। इन देशों में बड़े पैमाने पर परिवार के भीतर ही शादियां होती हैं। लेकिन, विकास की रफ़्तार बढ़ने और मेडिकल साइंस के विकास के बाद ऐसी शादियों में कमी आई लेकिन पाकिस्तान अभी भी ऐसी शादियों का केंद्र बना हुआ है।

जंग के बीच PM Modi ने की इजरायल के सबसे बड़े दुश्मन से की बात,सामने आई बातचीत की एक-एक डिटेल…दुनिया भर में हो रही है चर्चा

न्यूज़ पोर्टल द फ्राइडे टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आज भी पाकिस्तान के ग्रामीण इलाकों में 65 से 70 फ़ीसदी शादियां परिवार के भीतर ही होती हैं। जबकि, शहरी इलाकों में ये प्रतिशत 55 से 60 फ़ीसदी है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि आज भी वहां 46 प्रतिशत शादियां सगे चचेरे भाइयों-बहनों के बीच होती हैं। इससे पाकिस्तान की अगली पीढ़ी गंभीर संकट में फंसती जा रही है। दरअसल, करीबी रक्त संबंधियों में शादी को लेकर भले ही कई तर्क दिए जाएं, लेकिन सच तो यह है कि ऐसे रिश्ते में अगली पीढ़ी के बीमार पैदा होने की संभावना बहुत बढ़ जाती है।

परिवार के खराब जीन

दरअसल, मेडिकल साइंस में ऐसा कहा जाता है कि रक्त संबंधियों की शादी में परिवार के खराब जीन लड़के और लड़की दोनों में एक जैसे ही रहते हैं। ऐसे में उस जीन के अगली पीढ़ी में ट्रांसफर होने की संभावना बढ़ जाती है। अगर रक्त संबंधियों में शादी नहीं होती है, तो ऐसे खराब जीन के अगली पीढ़ी में ट्रांसफर होने की संभावना 50 फीसदी कम हो जाती है।

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि सामान्य समाज में 2 से 3 प्रतिशत बच्चे असामान्य पाए जाते हैं, लेकिन जब रक्त संबंधियों की शादी होती है और उनके बच्चे पैदा होते हैं, तो उनमें से 6-8 प्रतिशत के असामान्य होने की संभावना होती है। ऐसे बच्चों में सिकल सेल एनीमिया, रक्त विकार, थैलेसीमिया, प्रजनन संबंधी समस्याएं और कई अन्य वंशानुगत बीमारियों की संभावना काफी बढ़ जाती है। इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि रक्त संबंधियों में पैदा होने वाले 25 प्रतिशत बच्चों को अपेक्षाकृत लंबे समय तक डॉक्टर की निगरानी में रखने की जरूरत होती है। पाकिस्तानी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस की एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल करीब नौ हजार बच्चे पैदा होते ही थैलेसीमिया से पीड़ित पाए गए।

यूनिसेफ पाकिस्तान की एक रिपोर्ट के अनुसार हर 1000 बच्चों में से 78 बच्चे जन्म के समय ही मर जाते हैं, जो विश्व औसत से करीब दोगुना है। लैंसेट ग्लोबल हेल्थ की एक रिपोर्ट के अनुसार सबसे ज्यादा वंशानुगत बीमारियां पाकिस्तान में पाई जाती हैं। इस तरह पाकिस्तान में पैदा होने वाले आधे से ज्यादा बच्चों में कोई न कोई वंशानुगत समस्या होती है।

बच्चों के साथ घटिया करतूत करने वाले ‘शैतान’ पर क्यों उमड़ा इस बॉलीवुड एक्ट्रेस का प्यार? कहीं ऐसी बात कि मच गया बवाल

Ankita Pandey

Recent Posts

UP में बढ़ी कड़ाके की ठंड..कोहरे का जारी है सितम! इन जिलों में हो सकती है बारिश

India News (इंडिया न्यूज)up news: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड लोगों को कंपकंपा रही…

19 seconds ago

राजस्थान में फर्जी डिग्री रैकेट का पर्दाफाश,एजुकेशन माफिया गिरफ्तार

India News(इंडिया न्यूज)Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर में पुलिस ने फर्जी डिग्री बनाने वाले एक…

10 minutes ago

कश्मीर पर राज करने वाली हिंदू आबादी, रातों-रात कैसे बन गई मुस्लिम? हौलनाक दास्तां सुनकर कांप जाएगा कलेजा

क्या आपके मन में कभी सवाल आता है कि जब पूरे कश्मीर में सिर्फ हिंदू…

12 minutes ago

शिमला घूमने की सोच रहे हैं तो हो जाए सावधान! 4 दिन तक मौसम का होगा बुरा हाल

India News (इंडिया न्यूज)Himachal News: हिमाचल प्रदेश में मौसम फिर बदलने वाला है। मौसम विभाग ने…

19 minutes ago

पति ने पत्नी की हत्या कर शव जलाया, फिर पुलिस में दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट

India News (इंडिया न्यूज) Gwalior: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से इंसानियत को झकझोर देने वाला…

24 minutes ago