Pakistan: पाकिस्तान फिलहाल गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहा है। वहीं, दूसरी तरफ हमारे पड़ोसी देश में धार्मिक कट्टरता भी अपने चरम पर है। बताया जा रहा है कि कराची की अहमदी मस्जिद पर हमला किया गया है। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।
TLP समर्थकों ने की तोड़फोड़
इस वीडियो में कुछ लोग पाकिस्तान के कराची शहर में एक मस्जिद की मीनारों को तोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के की मानें तो तोड़फोड़ करने वाले लोग ‘तहरीक ए लब्बैक’ पाकिस्तान के सदस्य हैं। वहीं जिस मस्जिद की मीनारों के साथ तोड़फोड़ की जा रही है, वह एक अहमदी मस्जिद है।
As we enter into the next month of 2023, TLP terrorists destroy minarets of an Ahmadi mosque in Karachi.
This is the same Ahmadiyya Hall where TLP terrorists came last year demanding to destroy minarets. @KarachiPolice_ Koi action lein gay Sir? pic.twitter.com/SX0VwfNbvG— Ali Raza (@shezanmango) February 2, 2023
ये भी पढ़ें: मुंबई में एक बार फिर आतंकी हमला करने की धमकी, NIA को मिला मेल