India News (इंडिया न्यूज),Pakistan: पाकिस्तान(Pakistan) के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के पहाड़ी इलाके से दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है। जहां कुदरते के कहर के चलते 8 बच्चों को अपनी जान गवांनी पड़ी। बता दें कि, पाकिस्तान(Pakistan)के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में गुरुवार को भूस्खलन हुआ जिसके चलते वहां क्रिकेट खेल रहे बच्चें मलबे में दब गए। जिसमें आठ बच्चों की मौत हो गई। वहीं इस घटने के बारे में स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने कहा कि, शांगला जिले के मार्टुंग क्षेत्र में लगभग नौ से 14 बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे। इस दौरान भारी भूस्खलन हुआ और सभी इसकी चपेट में आ गए। वहीं पुलिस ने ये भी कहा कि, सभी बच्चों की उम्र 12-14 साल के बीच थी, जो भूस्खलन के मलबे में फंस गए थे, जबकि एक बच्चा अभी भी लापता है।
स्थानीय अस्पताल में आपातकाल घोषित
बता दें कि, भूस्खलन के बाद बचाव टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं और बच्चों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। चुकी पहाड़ का मलवा बड़ा था जिसके चलते रेस्क्यू टीम को बचाव कार्य में भारी मशीनें लगाई गई हैं। वहीं, प्रशासन ने स्थानीय अस्पतालों में आपातकाल घोषित किया है।
ये भी पढ़े
- भारत में अमेरिकी राजदूत ने भारतीय वाणिज्य दूतावास में हमले को लेकर कहा, ‘उल्लंघन को रोकने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे’
- काशी में पीएम मोदी करेंगे योजनाओं की बरसात, जनता बरसाएगी फूल