India News (इंडिया न्यूज), Pakistan Mahakumbh News : यूपी के प्रयागराज में मनाए जा रहे महाकुंभ में दुनिया भर से लोग आ रहे हैं। विदेश से लोग यहां आकर दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन में सामिल हो रहे हैं। अब तक करोड़ो श्रद्धालु यहां पहुंचकर गंगा में स्नान कर चुके हैं। लेकिन आप जानकर हैरान हो जाएंगे की पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी महाकुंभ आयोजित किया गया है। असल में पाकिस्तान में रहने वाले हिंदुओं को वीजा संबंधी समस्याओं के चलते प्रयागराज आने का मौका नहीं मिल पाया। इसी के बाद अब मजबूरी के कारण पाकिस्तान के हिंदुओं ने अपना अलग महाकुंभ आयोजित किया, जिसमें वे गंगा जल से स्नान कर अपनी आस्था प्रकट कर रहे हैं।
पाकिस्तानी लाया गया गंगाजल
पाकिस्तानी यूट्यूबर हरचंद राम ने अपने ब्लॉग में पाकिस्तान में मनाए जा रहे महाकुंभ के आयोजन की झलक दिखाई है। इस का आयोजन रहीमयार खान जिले में हुआ है। इसमें शामिल एक पुजारी ने बताया कि हम भारत के प्रयागराज नहीं जा सकते, इसलिए हमने यहां ही अपना महाकुंभ मना लिया। यह 144 साल बाद आया है, और शायद यह हमारे जीवन का पहला और आखिरी महाकुंभ होगा। महाकुंभ मेले में गंगा स्नान का विशेष महत्व है। चूंकि पाकिस्तानी हिंदू गंगा नदी तक नहीं पहुंच सकते, इसलिए गंगाजल को खासतौर पर लाया गया और स्थानीय पानी में मिलाया गया।
प्रसाद वितरण का भी हुआ आयोजन
पाकिस्तान में मनाए जा रहे महाकुंभ में किसी भी चीज की कमी न रहे इसके लिए स्नान के बाद श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद का भी प्रबंध किया गया था। सभी के लिए दलिया (खिचड़ी) बनाई गई, जिसे भक्तों को प्रसाद के रूप में वितरित किया गया। धार्मिक अनुष्ठानों के दौरान भक्तों ने अपने गुरु के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। छोटे स्तर पर आयोजित इस महाकुंभ में श्रद्धालुओं का उत्साह देखने लायक था।
बता दें कि गंगा नदी के पानी से नहाने के लिए एक कुंड भी तैयार किया गया था। जिसके अंदर नॉर्मल पानी में गंगाजल मिलाकर रखा गया। श्रद्धालु उसमें खड़े होकर स्नान करते हैं। पुजारी उनके ऊपर जल डालते हैं, जिससे वे गंगा स्नान का अनुभव कर सकें।